27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI PO Selection: पीओ भर्ती में तीन साल का BOND, छोड़ने पर 2 लाख का हर्जाना, समझ लें नया नियम

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को भर्तियां निकली है. इसमें सेलेक्शन प्रोसेस में एक बदलाव है. अब पीओ पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को तीन साल का बॉन्ड साइन करना होगा. तीन साल से पहले इस्तीफा देने पर 2 लाख का हर्जाना देना होगा.

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्तियों की घोषणा कर दी है. यह भर्ती प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. हर साल लाखों उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित पद के लिए आवेदन करते हैं, और इस बार भी भारी संख्या में आवेदन की उम्मीद है. हालांकि इस बार की भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है जो उम्मीदवारों को निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह समझ लेना चाहिए.

SBI PO Selection Rule: बैंक पीओ भर्ती के लिए नियम

SBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार प्रोबेशनरी ऑफिसर की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया में एक नया नियम जोड़ा गया है. अब पीओ पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले तीन साल का सर्विस बॉन्ड साइन करना होगा.

SBI PO Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इस बॉन्ड के तहत चयनित उम्मीदवारों को कम से कम तीन वर्ष तक बैंक में सेवा देना अनिवार्य होगा. यदि कोई उम्मीदवार तीन साल पूरे होने से पहले इस्तीफा देता है या सेवा छोड़ता है, तो उसे बैंक को 2 लाख का मुआवजा देना होगा.

बैंकिंग में करियर

यह नियम उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है जो बैंकिंग में स्थायी करियर की योजना बना रहे हैं. तीन साल की सेवा के बाद न केवल अनुभव बढ़ेगा, बल्कि प्रमोशन के नए अवसर भी खुलेंगे. चयनित उम्मीदवारों को बैंक से जुड़ी बुनियादी जानकारी एक ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से दी जाएगी, जिसे उन्हें जॉइनिंग से पहले पूरा करना होगा.

अगर कोई उम्मीदवार इस मूल्यांकन में बैंक द्वारा तय मानकों पर खरा उतरता है, तो उसे “जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I” में स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा. लेकिन अगर कोई उम्मीदवार तय मानकों को पूरा नहीं कर पाता, तो उसकी सेवा समाप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Judge vs Magistrate: जज और मजिस्ट्रेट में किसकी सैलरी ज्यादा, देखें काम में क्या है अंतर

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel