SBI Youth For India Fellowship 2025-26 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), अपने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26 के तहत युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान कर रहा है. इस फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं को ग्रामीण भारत में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना एवं संपूर्ण भारत में विकास परियोजनाओं पर काम करने एवं ग्रामीण समुदायों के कल्याण में योगदान देने की दिशा में आगे बढ़ाना है.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी संकास में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार भारत के नागरिक, भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई), नेपाल/भूटान के नागरिक होने चाहिए.
इसे भी पढ़ें : DU admission 2025 : डीयू ने बीए और बीकॉम में प्रवेश के मानदंडों में किये बदलाव
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन असेसमेंट पूरा करना होगा, जिसमें उनसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के दृष्टिकोण, फेलोशिप में शामिल होने के इरादे एवं समग्र दृष्टिकोण का समझना होगा. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड क्वालीफाई करना होगा. अंतिम चयन पर्सनल इंटरव्यू, ऑनलाइन असेसमेंट एवं समग्र उपयुक्तता में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. सभी राउंड को क्वालीफाई करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को एसबीआई द्वारा निर्धारित तिथि पर फेलोशिप में शामिल होने के लिए एक प्रस्ताव पत्र प्राप्त होगा.
इंटर्नशिप की अवधि
एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26 के तहत कराये जानेवाले इस इंटरर्नशिप प्रोग्राम की अवधि 13 माह है.
स्टाइपेंड
इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 16,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. साथ ही प्रोजेक्ट एक्सपेंस, यात्रा भत्ता, पुनः समायोजन भत्ता, बीमा, आवास सहायता और पूरा होने पर प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार एसबीआई इंटर्नशिप 2025 के लिए youthforindia.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://youthforindia.org/application/