Scholarship : मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के छात्रों से सीबीएसई सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे उच्च शिक्षा की राह में अपने दैनिक खर्चों का कुछ हिस्सा वहन कर सकें.
आवेदन के लिए योग्यता
सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से 12वीं में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 4.5 लाख से कम होनी चाहिए और वे किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हों.
इसे भी पढ़ें : Infosys scholarship : इंफोसिस फाउंडेशन एसटीईएम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए करें आवेदन
स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को स्नातक स्तर पर 12,000 रुपये प्रति वर्ष एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 20,000 रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. स्कॉलरशिप से संबंधित अन्य जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 31 अक्तूबर, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
बीते सत्रों के रिन्यूअल के लिए भी खुलें है आवेदन : पिछले वर्षों में इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्र के लिए नवीनीकरण (रिन्यूअल) प्रक्रिया जारी है. वर्ष 2024 के लिए पहला नवीनीकरण, वर्ष 2023 के लिए दूसरा नवीनीकरण, वर्ष 2022 के लिए तीसरा नवीनीकरण और वर्ष 2021 के लिए चौथा नवीनीकरण किया जायेगा. छात्र फ्रेश स्कॉलरशिप या रिन्यूवल के लिए scholarships.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.