23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: भारत-पाक तनाव बढ़ा, इन राज्यों में स्कूल बंद

Operation SIndoor: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर एयर स्ट्राइक की है, जवाब में जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर इलाकों में भी अलर्ट जारी है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

Operation Sindoor: भारत ने एक बार फिर अपने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंक के ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक कर दी है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत यह बड़ी कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है. सेना की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे बॉर्डर एरिया में हलचल मच गई है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और बॉर्डर इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. इसी के वजह से अब राजस्थान, पंजाब और पाकिस्तान से सटे गुजरात के इलाकों में भी स्कूल-कॉलेजों को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है. स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

क्या पंजाब के स्कूल भी बंद होंगे ?

पंजाब के डिप्टी कमिश्नर ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी है. पंजाब सरकार ने फिलहाल सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सीमा से सटे पांच जिलों — अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर — में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है. यह निर्णय मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए लिया गया है, ताकि बच्चों और शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि, पूरे पंजाब के सभी स्कूल कल 7 मई को बंद किए गए थे.

गुजरात और राजस्थान में स्कूलों पर क्या हो ताजा अपडेट ?

पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात के इलाकों में फिलहाल स्कूल और कॉलेज बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. वहां अभी शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं. इसी तरह, हरियाणा के कुछ जिलों में भी अलर्ट तो जारी किया गया है, लेकिन स्कूल-कॉलेज अभी खुले हैं और बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है. वहीं, राजस्थान के बीकानेर जिले के हालात थोड़े अलग हैं. बीकानेर के खाजूवाला इलाके से पाकिस्तान के बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद एहतियातन कार्रवाई की गई है. बीकानेर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज, 7 मई के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा ने यह निर्देश दिया है कि आज की होने वाली गृह परीक्षाएं भी स्थगित कर दी जाएंगी. स्कूलों में स्टाफ को अपने समयानुसार उपस्थित रहना होगा, लेकिन छात्रों के लिए आज अवकाश रहेगा. साथ ही, जिले में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Operation Sindoor: खत्म हुआ आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार, सेना ने एयर स्ट्राइक में मार गिराया

Also Read: Sofiya Qureshi Salary: कर्नल सोफिया को कितना जानते हैं आप? शिक्षा से लेकर सैलरी तक सब जानें

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel