23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Speech on World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण ऐसे दें…तालियों से होगा स्वागत

Speech on World Environment Day 2025: 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण देना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक अच्छा भाषण वही होता है जो सरल, सटीक और प्रेरणादायक हो. पर्यावरण से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को पहुंचाएं. आपकी आवाज, शब्द और संदेश तालियों में बदल जाएंगे. इस खास मौके पर बोले गए शब्दों का असर लंबे समय तक रहता है.

Speech on World Environment Day 2025 in Hindi: हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि दुनियाभर में लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जा सके. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाना, प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) आदतों को अपनाना चाहिए. यह दिन संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा 1972 में शुरू किया गया था ताकि लोग जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण और वनों की कटाई जैसे गंभीर मुद्दों के खिलाफ एकजुट हो सकें. यह दिन छात्रों के लिए काफी महत्व रखता है क्योंकि इस दिन स्कूल-काॅलेजों में छात्रों से भाषण देने के लिए कहा जा सकता है. इसलिए इस लेख में आप विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025) तैयार करने के बारे में जान सकते हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025)

100 शब्दों में विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025) इस प्रकार है-

सुप्रभात सभी को. हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के महत्व को समझाने के लिए होता है. हमें जो कुछ भी चाहिए जैसे- हवा, पानी, खाना और रहने की जगह, सब हमें पृथ्वी से ही मिलता है. लेकिन प्रदूषण और पेड़ों की कटाई से हमारी धरती को नुकसान हो रहा है. हमें प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए, पेड़ लगाने चाहिए और पानी बचाना चाहिए. छोटी-छोटी कोशिशें बड़ा बदलाव ला सकती हैं. आइए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम पर्यावरण को साफ और हरा-भरा बनाएंगे.

धन्यवाद और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- Essay on World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध ऐसे लिखें छात्र

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025)

200 शब्दों में स्कूल छात्रों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025) इस प्रकार है-

सुप्रभात सभी को

आज मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर बोलने आया/आई हूं. यह दिन हर साल 5 जून को मनाया जाता है. यह दिन हमें यह याद दिलाने के लिए है कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे आसपास का हर पेड़, पशु, पानी और हवा सब मिलकर पर्यावरण बनाते हैं.

आज पृथ्वी पर प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. अगर हम इन मुद्दों को नजरअंदाज करते हैं तो हमारा भविष्य संकट में पड़ सकता है. हम सभी छोटे-छोटे कामों से बड़ा असर डाल सकते हैं, जैसे- प्लास्टिक का कम उपयोग, ज्यादा पेड़ लगाना, पानी बचाना और सफाई रखना.

हर साल विश्व पर्यावरण दिवस की एक थीम होती है, जो किसी खास समस्या पर ध्यान केंद्रित करती है. आइए हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा करें. क्योंकि यह स्वस्थ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का आधार है. धन्यवाद.

यह भी पढ़ें-Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel