22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Speech on Yoga Day in Hindi 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण ऐसे दें तो सभी करेंगे सराहना!

Speech on Yoga Day in Hindi 2025: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. अगर आप स्कूल, कॉलेज या किसी मंच पर भाषण देने जा रहे हैं, तो इस दिन पर एक सरल, प्रेरणादायक और प्रभावशाली स्पीच तैयार करें. योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है. इस स्पीच से आप लोगों को जागरूक और प्रेरित कर सकते हैं.

Speech on Yoga Day in Hindi 2025: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2014 में प्रस्ताव रखकर की थी, जिसे 193 देशों ने समर्थन दिया. योग केवल एक व्यायाम नहीं बल्कि एक जीवनशैली है जो मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है. छात्रों के लिए यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि उनसे इस दिन स्कूल, काॅलेज और आयोजनों में भाषण देने के लिए कहा जा सकता है. इसलिए यहां आप Speech on Yoga Day in Hindi 2025 के बारे में विस्तार से देखें.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण (Speech on Yoga Day in Hindi 2025)

2 मिनट के लिए Speech on Yoga Day in Hindi 2025 इस प्रकार है-

सुप्रभात, 

सभी वरिष्ठजन और गुरुजन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

आज मैं यहां इस दिन का महत्व बताने के लिए खड़ा-खड़ी हूं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हमें बताता है कि योग हमारे शरीर के लिए जरूरी है. तनाव को दूर करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है. यह रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है और एक स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाता है. नियमित योग करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि हमारे शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करने का तरीका है. यह हमें स्वस्थ, तनावमुक्त और ऊर्जावान बनाता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग मानसिक शांति और स्वास्थ्य के लिए वरदान है. इस साल की थीम है कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, यानी खुद के साथ समाज को भी स्वस्थ बनाना. हमें योग को सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन की आदत बनाना चाहिए. आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और एक स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएंगे. धन्यवाद!

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण (Speech on Yoga Day in Hindi 2025)

3 मिनट के लिए Speech on Yoga Day in Hindi 2025 इस प्रकार है-

नमस्कार आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकों और मेरे प्यारे साथियों

मैं आज यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने विचार साझा करने के लिए खड़ा/खड़ी हूं. हर साल 21 जून को हम यह दिन पूरे जोश और उत्साह से मनाते हैं. इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने इसे मान्यता दी. योग का अर्थ होता है- ‘मिलन’. यह केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा का संतुलन है. योग हमें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी स्थिर करता है. यह तनाव, चिंता, थकान और बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. आज की जीवनशैली में हम भागदौड़, तनाव और अस्वस्थ आदतों से घिरे रहते हैं. ऐसे में योग एक ऐसी प्राचीन भारतीय विद्या है जो हमें प्राकृतिक और स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाती है. चाहे वो प्राणायाम हो, सूर्य नमस्कार, ध्यान (Meditation) या आसन, हर योग क्रिया का अपना महत्व है. हम योग के माध्यम से सीखते हैं- समाज को भी बेहतर बनाना. अगर हर व्यक्ति रोज़ कुछ मिनट योग करे, तो न केवल उसका जीवन सुधरेगा, बल्कि समाज भी स्वस्थ और खुशहाल बनेगा.

आइए, हम सभी यह प्रण लें कि योग को केवल एक दिन नहीं बल्कि हर दिन की आदत बनाएंगे. धन्यवाद!

2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या है?

2025 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग निर्धारित की गई है. हर वर्ष भारत में इस दिन जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित होते हैं. 

यह भी पढ़ें- Best Degree Courses After 12th: टॉप डिग्री कोर्स…जो 12वीं के बाद देंगे करियर को उड़ान, Salary भी High

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel