SSC CGL 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल), 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों एवं संवैधानिक निकायों/ वैधानिक निकायों/ प्राधिकरणों/न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप-बी व ग्रुप-सी पदों पर भर्ती की जायेगी.
लगभग 14,582 पदों पर होगी बहाली
एसएससी सीजीएल 2025 के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सेक्शन हेड, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, डिवीजन अकाउंटेंट व अन्य कई पदों को भरा जायेगा. पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आप कर सकते हैं आवेदन
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में मैथमेटिक्स के साथ बारहवीं पास करनेवाले किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट अथवा स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएट जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी भी संकाय से स्नातक, जिसमें स्टेटिस्टिक्स एक विषय रूप में हो, करनेवाले उम्मीदवार स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुके या अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. पद के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2025 : एसएससी ने स्टेनोग्राफर के 261 पदों पर मांगे आवेदन
इसे भी पढ़ें : SSC Combined Hindi Translators Examination, 2025 : भरे जायेंगे हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पद
आयु सीमा
सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 27 से 32 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
जानें एसएससी सीजीएल के बारे में
एसएससी सीजीएल, 2025 में दो चरण टियर-1 और टियर-2 शामिल हैं. ये परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जायेगी. एक घंटे की टियर-1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से 50 अंक के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. टियर-1 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आयेंगे. एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त, 2025 के बीच संभावित है. टियर-2 परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_adv_cgl_2025.pdf