SSC CHSL 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकारी नौकरी से जुड़ने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक अहम परीक्षा र्है. इसके माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों एवं विभिन्न संवैधानिक निकायों/ वैधानिक निकायों/ न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप ‘सी’ के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 3131 पदों पर भर्ती की जायेगी.
आप कर सकते हैं आवेदन
मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर एंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीइओ)/ डीइओ ग्रेड ‘ए’ के लिए किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य विभागों में जूनियर डिवीजन क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेशन पद के लिए बारहवीं पास आवेदन के पात्र हैं.
आयु सीमा : आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय है, यानी वे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी, 1999 के बाद और 1 जनवरी, 2008 से पहले हुआ है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Exam Preparation : करेंट अफेयर्स की ऐसे करें तैयारी, परीक्षा में मिलेगी सफलता
किस पद को मिलेगा कितना वेतन
लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है.
जानें कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के बारे में
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसे दो चरणों टियर-I और टियर-II में आयोजित किया जायेगा. टियर-I परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं इंग्लिश लैंग्वेज पर आधारित कुल 100 प्रश्न (प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न) पूछे जायेंगे. 200 अंकों के इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. टियर-I परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार एवं बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी. टियर-II का पेपर पैटर्न व सिलेबस जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_adv_chsl_2025.pdf