SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित की गई जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब जल्द ही घोषित किया जाएगा. लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जो 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. अब सभी उम्मीदवार बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. जैसे ही परिणाम जारी होगा, उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
अगले चरण की तैयारी
जिन उम्मीदवारों का नाम रिजल्ट में शामिल होगा, उन्हें आगे के चरण—फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)—के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), असम राइफल्स और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल (GD) और राइफलमैन पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है.
कितने मार्क्स लाने होंगे पास होने के लिए?
परीक्षा पास करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए हैं:
- सामान्य वर्ग (UR): 30%
- OBC/EWS वर्ग: 25%
- SC/ST/ESM वर्ग: 20%
उम्मीदवारों को इन मानकों को पूरा करना होगा तभी वे अगले चरण में शामिल हो पाएंगे.
पिछले साल की कटऑफ पर नजर
SSC ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अलग-अलग कैटेगरी के लिए कटऑफ तय की थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कंपटीशन अधिक होने की संभावना है, ऐसे में कटऑफ थोड़ी ऊपर जा सकती है.
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने का सपना देख रहे हैं, उन्हें सलाह है कि वे अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुट जाएं, ताकि रिजल्ट आते ही किसी भी स्टेज में पीछे न रहें.
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में लेवल-9 की नौकरी, ₹1.67 लाख तक सैलरी, 24 जून तक करें आवेदन
Also Read: DC For A Day: हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, मंडी टॉपर अन्वी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी