24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Study Abroad : शिक्षा के लिए आखिर जर्मनी ही क्यों चुनते हैं छात्र? जानें खास वजह

Study Abroad : शिक्षा व्यक्ति के मानसिक एवं सामाजिक विकास का अभिन्न अंग होती है. छात्रों द्वारा अपनी शिक्षा के लिए उठाए गए कदम एवं चुने गए सभी विकल्प उनके करियर पर विशेष प्रभाव डालते हैं.

Study Abroad : शिक्षा व्यक्ति के मानसिक एवं सामाजिक विकास का अभिन्न अंग होती है. छात्रों द्वारा अपनी शिक्षा के लिए उठाए गए कदम एवं चुने गए सभी विकल्प उनके करियर पर विशेष प्रभाव डालते हैं. इसीलिए बात जब विदेश में पढ़ाई करने की आती है तब भी विकल्पों को चुनने में शामिल कारकों का मूल्यांकन करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. विदेश में पढ़ाई करने की बात सामने आते ही किसी खास जगह को चुनने के कई कारण होते हैं वैश्विक विवादों और आर्थिक अनिश्चितताओं के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी विदेश में पढ़ाई के लिए सही स्थान का चुनाव आवश्यक होता है.

देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण छात्रों को लेना पड़ता है ऐसा निर्णय

भारतीय छात्रों के लिए ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, आदि जैसे अन्य विकल्प विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के सबसे प्राथमिक स्थानों में से एक हैं. लेकिन इन देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति एवं संबंधों को ध्यान में रखते हुए छात्र अन्य विकल्पों की तलाश में रहते हैं.

जानिए विसेनशाफ्ट वेल्टाॅफेन 2024 की रिपोर्ट

जर्मनी भारतीय छात्रों के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा विकल्पों में से एक रहा है. जर्मन एकेडमिक एक्सचेंज सर्विस DAAD के द्वारा विसेनशाफ्ट वेल्टाॅफेन 2024 (Wissenschaft weltoffen) की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 वर्षों में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 138% से बढ़कर 49000 हो गई है. जो साल दर साल 15% की वृद्धि को दर्शाती है. यह आंकड़ा सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों का 13% है.

जर्मनी ही क्यों?

छात्रों का जर्मनी में शिक्षा ग्रहण करने का चुनाव कई बातों पर निर्भर करता है रिपोर्ट के अनुसार 2021 के ग्रीष्मकालीन सेमेस्टर में आयोजित स्टूडेंट सर्वे इन जर्मनी मैं कई छात्रों ने इन कारणों का जवाब दिया. यह सर्वे हर 4 साल में होता जाता है. छात्रों के अनुसार जर्मनी को चुनने के पीछे चार प्रमुख कारण होते हैं. इनमें से 65% छात्रों का मानना है कि जर्मनी में उच्च गुणवत्ता वाला जीवन काफी महत्व रखता है. स्नातक होने के बाद रोजगार, आर्थिक स्थिति, देश का अनुभव करने की इच्छा, इसके अन्य कारण है.

स्नातक के बाद रोजगार है झुकाव का मुख्य कारण

सर्वे के निष्कर्ष के बारे में कम शब्दों में बात करें तो जर्मनी को अधिकांश अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा अध्ययन गंतव्य के रूप में अत्यधिक लाभकारी माना जाता है. जर्मनी में जीवन के उच्च गुणवत्ता अच्छी आर्थिक स्थिति और स्नातक होने के बाद रोजगार लेने का विकल्प देश के आकर्षण का प्रमुख कारण है.

इसके अतिरिक्त छात्रों ने 2021 से ग्रीष्मकालीन सेमेस्टर के दौरान जर्मनी में बहुत सुरक्षित भी महसूस किया और अध्ययन संतुष्टि के उच्च स्तर की व्याख्या की. हालांकि विसेनशाफ्ट वेल्टाॅफेन 2024 रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया की मूल के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों के बीच काफी असामान्यताएं देखी जा सकती हैं.

Also Read : Children’s Day Speech: बच्चे हो जाएंगे खुश, बाल दिवस पर दें ये दमदार स्पीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel