24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

Success Story of Abhay Daga in Hindi: अभय डागा की सफलता की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. IIT से बीटेक करने के बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी की, फिर टीवी इंडस्ट्री में काम किया. लेकिन उनका असली सपना था देश सेवा. उन्होंने ग्लैमर और पैसा छोड़कर UPSC परीक्षा दी और IPS अधिकारी बन गए. उनका सफर दिखाता है कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है.

Success Story of Abhay Daga in Hindi: सपने अगर सच्चे इरादों से देखे जाएं, तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया महाराष्ट्र के रहने वाले अभय डागा (Abhay Daga) ने. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री और मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी जगहों पर काम किया लेकिन उनका असली सपना था देश सेवा. यही वजह रही कि उन्होंने सब कुछ छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और आखिरकार IPS अफसर बन गए. आइए जानते हैं Abhay Daga IPS Success Story विस्तार से.

IIT से की इंजीनियरिंग (UPSC Success Story in Hindi)

आईआईटी खड़गपुर Alumni की ऑफिशियल वेबसाइट (iitkgpalumnifoundation.in) के अनुसार, अभय डागा का पूरा नाम अभय राजेंद्र डागा है. वह महाराष्ट्र के वर्धा जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता डॉ. राजेंद्र डागा और मां डॉ. मीना डागा बाल रोग विशेषज्ञ हैं. अभय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बीवीबी लॉयड्स विद्या निकेतन स्कूल, वर्धा से की. इसके बाद वे इंटर की पढ़ाई और जेईई की तैयारी के लिए हैदराबाद चले गए.

यह भी पढ़ें- Government Jobs After 12th: Police से Railway तक, 12वीं के बाद कौन सी बेस्ट जॉब्स? यहां जानें

जेईई में शानदार रैंक और IIT में एडमिशन (Abhay Daga IPS Success)

अभय डागा ने साल 2013 में जेईई परीक्षा पास की. उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग में लगभग 500वीं रैंक हासिल की थी. इस रैंक पर उन्हें आईआईटी खड़गपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिला. उन्होंने वहां से ड्यूल डिग्री यानी बीटेक +एमटेक की पढ़ाई पूरी की. आईआईटी में पढ़ाई के दौरान ही उनकी रुचि एक्टिंग और थिएटर में बढ़ने लगी.

यह भी पढ़ें- CBSE New Notice 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए लिया बड़ा फैसला, बोर्ड का नोटिस देख लें छात्र

टीवी इंडस्ट्री से माइक्रोसॉफ्ट तक का सफर (UPSC IPS Success Story)

IIT में पढ़ते हुए अभय ने एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू किया. साल 2018 में उन्होंने स्टार प्लस के प्रसिद्ध टीवी शो ‘सिया के राम’ में शत्रुघ्न का रोल निभाया. एक्टिंग के बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया और माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी शुरू की. यहां उन्हें लाखों का पैकेज मिल रहा था, लेकिन उनका दिल कहीं और था.

माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर UPSC की राह चुनी (Abhay Daga in Hindi)

अभय डागा (Success Story of Abhay Daga) ने साल 2021 में माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने पूरा ध्यान UPSC की तैयारी पर लगाया. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और साल 2023 में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली. उनकी रैंक 185 थी और अब वे एक IPS अधिकारी हैं. अभय की कहानी बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.

यह भी पढ़ें- SSC June Bharti 2025: 8 बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, पूरी लिस्ट यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel