24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: 33 बार फेल होकर भी नहीं टूटा सपना, आदित्य ने IPS अफसर बन रच दिया इतिहास

Success Story: राजस्थान के आदित्य कुमार ने 33 बार असफल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में UPSC क्रैक कर IPS अफसर बने. हिंदी मीडियम और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले आदित्य की यह कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

Success Story: “सपने तभी सच होते हैं जब उन्हें टूटने से पहले पूरा करने की जिद हो” राजस्थान के छोटे से गांव अजीतपुरा से निकले आदित्य कुमार ने वो कर दिखाया जो लाखों युवा केवल सोचते हैं. हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले इस ग्रामीण छात्र ने 33 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और IPS ऑफिसर बनकर देश सेवा का सपना पूरा किया.

आदित्य का सफर सिर्फ एक परीक्षा पास करने का नहीं, बल्कि संघर्ष, धैर्य और आत्मविश्वास की मिसाल है. 12वीं के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे सिविल सेवा में जाएंगे. इसके लिए उन्होंने बैंक, KVS, इंजीनियरिंग एंट्रेंस जैसे करीब 30 एग्जाम्स दिए, लेकिन हर बार असफल हुए.

दिल्ली आकर बदली किस्मत

साल 2013 में आदित्य ने ठान लिया कि अब UPSC को ही लक्ष्य बनाना है. वे गांव छोड़कर दिल्ली पहुंचे और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. 2014 में पहला प्रयास किया, लेकिन प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाए. दूसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस से चूक गए। तीसरे अटेंप्ट में भी असफलता मिली.

चौथा प्रयास बना निर्णायक

2017 में उन्होंने अपना चौथा प्रयास दिया और UPSC CSE 2018 में AIR 630 रैंक हासिल कर IPS अधिकारी बने. जो लोग कभी उन्हें ताने मारते थे, वही अब तारीफ करते हैं.

हारें नहीं, हर बार नया हौसला पाएं

आदित्य की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो एक-दो बार की असफलता के बाद पीछे हट जाता है. उनका संघर्ष बताता है कि लगातार प्रयास और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: Best MBBS College: बिहार का ये मेडिकल कॉलेज बना छात्रों की पहली पसंद, 2 लाख से कम में करें MBBS, शानदार प्लेसमेंट गारंटी!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel