24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 12th Science Topper 2025: चायवाले के बेटे ने झारखंड 12वीं साइंस में किया टॉप, जानिए अंकित की प्रेरणादायक कहानी

JAC 12th Science Topper 2025: चाय बेचने वाले के बेटे अंकित कुमार साह ने मेहनत और हौसले से रचा इतिहास. JAC 12वीं साइंस में 476 अंक लाकर राज्य में टॉप किया. JEE Main 2025 में 99.68 परसेंटाइल हासिल कर अब IITian बनने की उड़ान भरने को तैयार हैं.

JAC 12th Science Topper 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी 12वीं साइंस का रिजल्ट इस बार कई कहानियों को सामने लेकर आया है. इनमें सबसे प्रेरणादायक नाम है अंकित कुमार साह का, जिन्होंने 476 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के रहने वाले अंकित ने साबित कर दिया कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हालात नहीं, हौसले मायने रखते हैं.

अंकित के पिता अनिल साह एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रही, लेकिन पढ़ाई के प्रति अंकित की लगन और पिता का अटूट समर्थन हमेशा बना रहा. चाय की दुकान के पीछे बैठकर पढ़ाई करने वाले अंकित ने कभी भी हालात को अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया.

जेईई मेन में 99.68 परसेंटाइल, अब IITian बनने का सपना

अंकित न सिर्फ JAC बोर्ड के टॉपर बने हैं, बल्कि उन्होंने JEE Main 2025 में भी 99.68 परसेंटाइल हासिल कर सबको चौंका दिया है. उनका लक्ष्य अब जेईई एडवांस्ड को क्रैक कर देश के टॉप आईआईटी में दाखिला लेना है. वह कंप्यूटर साइंस में करियर बनाना चाहते हैं और देश के तकनीकी विकास में योगदान देना चाहते हैं.

पढ़ाई का जुनून, मेहनत और अनुशासन

अंकित बताते हैं कि उन्होंने रोजाना नियमित पढ़ाई की. समय का प्रबंधन और पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास उनकी सफलता की कुंजी रहा. उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई को ही अपनी प्राथमिकता बना लिया. स्कूल के शिक्षकों और स्थानीय कोचिंग संस्थान से मिले मार्गदर्शन ने भी उनकी राह आसान की.

भावुक हुए माता-पिता

रिजल्ट आने के बाद जब अंकित का नाम राज्य के सेकंड टॉपर के रूप में घोषित हुआ, तो उनके पिता अनिल साह की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा, “बेटे ने हमारी मेहनत और संघर्ष को सम्मान दिया है. अब उसका सपना IITian बनना है, और हम उसके साथ हैं.”

Also Read: JAC 12th Topper 2025 From Ranchi: नेवी ऑफिसर की बेटी ने झारखंड बोर्ड में गाड़ा झंडा, प्राची को 93.6% मार्क्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel