23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: JEE टॉपर धैर्या छोड़ी विदेश में करोड़ों का पैकेज, कर रही हैं ये काम

Success Story: JEE टॉपर धैर्या ने करोड़ों का विदेश पैकेज छोड़कर देश में कुछ अलग करने का फैसला लिया. आज वह सोशल के जरिए शिक्षा और समाज में बदलाव लाने का काम कर रही हैं. उनका ये कदम युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है.

Success Story of JEE Topper Dhairya Sandhyana in Hindi: हर साल लाखों छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) जैसी कठिन परीक्षा पास कर इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं. हालांकि कुछ लोगों की सफलता उनकी उन्हें अलग मुकाम पर लेकर जाती है. ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है JEE टॉपर धैर्या की, जिन्होंने विदेश में करोड़ों का पैकेज छोड़कर देश में कुछ अलग करने का फैसला लिया. जहां ज्यादातर लोग बड़े वेतन और विदेशी जीवन का सपना देखते हैं वहीं धैर्या ने समाज के लिए काम करने का रास्ता चुना. आइए जानते हैं Success Story of JEE Topper Dhairya Sandhyana और उनके बारे में.

IIT Delhi से की थी पढ़ाई (Success Story of JEE Topper Dhairya Sandhyana)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धैर्या सांध्यना ने 2014 में जेईई को पास किया था. उनकी जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 29 (AIR-29) थी. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी दिल्ली (IIT Delhi) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS

सैमसंग कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर (Success Story of JEE Topper Dhairya Sandhyana)

पढ़ाई पूरी करने के बाद धैर्या को सैमसंग कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जाॅब मिल गई. इस जाॅब पोस्ट पर उन्हें करोड़ों का पैकेज मिला था लेकिन इस उपलब्धि के बाद, उन्होंने विदेश में करोड़ों के पैकेज वाले जॉब ऑफर को ठुकरा दिया और देश में रहकर समाज के लिए कुछ करने का निर्णय लिया.

अब JEE के छात्रों को पढ़ाती हैं धैर्या (Success Story in Hindi)

धैर्या सांध्यना अब अनअकेडमी में टीचर हैं और वह JEE के छात्रों को पढ़ाती हैं. वह ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लाॅस लेती हैं. उनकी शिक्षण शैली छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म और यूट्यूब चैनल से भी तैयारी कराती हैं. उनकी सफलता की कहानी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel