Jharkhand Board 10th Topper 2025: इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की होनहार छात्रा गीतांजलि ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर हजारीबाग का नाम रोशन किया है. उन्होंने कुल 493 अंक (98.6%) हासिल किए हैं, जो इस वर्ष का सर्वोच्च प्रदर्शन है.
संगीत और विज्ञान में पूरे अंक, मेहनत से लिखी सफलता की कहानी
गीतांजलि ने संगीत और विज्ञान दोनों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जो उनके गहरे विषयज्ञान और अभ्यास का प्रमाण है. उनका कहना है कि नियमित पढ़ाई और समय प्रबंधन उनकी सफलता की कुंजी रही. पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य व्याकुल करने वाले तत्वों से दूरी बनाए रखी और पढ़ाई को ही अपनी प्राथमिकता बनाया.
साधारण परिवार से निकली असाधारण प्रतिभा
गीतांजलि के पिता उमेश पाल एक सामान्य वर्ग से हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. सीमित संसाधनों में भी परिवार ने गीतांजलि को एक सकारात्मक माहौल और प्रेरणा दी. गीतांजलि बताती हैं, “मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और यही मेरी सबसे बड़ी ताकत रही.”
विद्यालय और शिक्षकों का भी अहम योगदान
विद्यालय की प्राचार्या और शिक्षकगण गीतांजलि की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं. उनके अनुसार, वह शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर रही हैं और हर विषय को पूरे मन से समझने की कोशिश करती थीं. विद्यालय प्रशासन ने इस सफलता को स्कूल के लिए गर्व की बात बताया.
बेटियों की उड़ान को मिले पंख
गीतांजलि की यह उपलब्धि उन तमाम बेटियों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों और गांवों से आकर बड़े सपने देखती हैं. यह कहानी बताती है कि अगर हौसला हो और दिशा सही मिले, तो बेटियां हर क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां छू सकती हैं.
प्रभात खबर की टीम की ओर से गीतांजलि को ढेरों बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.