Success Story: सपनों को हकीकत में बदलने का जज्बा और मेहनत जब साथ चलते हैं, तो सफलता निश्चित होती है. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है डॉ. रोहिणी झा की, जिन्होंने अपनी लगन और प्रतिभा से शिक्षा और मॅाडलिंग, दोनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की है. मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकीं डॉ. रोहिणी झा अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नई भूमिका निभाने जा रही हैं. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद, अब वे आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपना योगदान देंगी.
Mrs. World बनना चाहती थी रोहिणी
डॉ. रोहिणी झा ने इससे पहले मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी भाग लेने की तैयारी की थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह इस अंतरराष्ट्रीय मंच तक नहीं पहुंच पाईं. हालांकि, उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से शिक्षा जगत में भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की मेधा सूची में उन्होंने 17वां स्थान प्राप्त किया, जबकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की सूची में उन्हें दूसरा स्थान मिला. उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. वे न केवल छात्रों के लिए, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने करियर और सपनों के बीच संतुलन बनाना चाहती हैं.
आरा के इस मशहूर काॅलेज में पढ़ाएंगी अंग्रेजी
डॉ. रोहिणी झा अब आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) में अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य करेंगी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा उनका चयन किया गया है. आयोग की सूची में उन्होंने 17वां स्थान प्राप्त किया, जबकि VKSU की सूची में वे दूसरे स्थान पर रहीं. डॉ. रोहिणी ने 2023 में गोवा में मिसेज इंडिया का खिताब जीता था. डॉ. रोहिणी झा इससे पहले पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में भी अपनी सेवाएं दी हैं.