Success Story: हर साल लाखों छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए जेईई की तैयारी करते हैं, क्योंकि यही परीक्षा उन्हें टॉप आईआईटी संस्थानों में दाखिला दिलाने का एकमात्र माध्यम है. जेईई परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसे पास करने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है. जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि टॉपर्स किस तरह से पढ़ाई करते हैं, उनकी रणनीति क्या होती है, और वे किस तरह से अपनी डेली रूटीन को फॉलो करते हैं.
इसी संदर्भ में, आज हम सर्वेश मेहतानी की सफलता की रणनीति पर चर्चा करेंगे. कई बार यह धारणा बनी रहती है कि टॉपर्स दिन-रात सिर्फ पढ़ाई में ही डूबे रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वे पढ़ाई को समझदारी से प्लान करते हैं, सही रणनीति अपनाते हैं और तनाव दूर रखने के लिए मनोरंजन का भी ध्यान रखते हैं, जिससे वे लंबे समय तक पढ़ाई कर सके .
सर्वेश मेहतानी की कैसी रही स्कूली शिक्षा?
सर्वेश मेहतानी की शिक्षा बहुत ही अच्छी रही क्योंकि वह बचपन से ही होनहार छात्र रहें जिससे वो स्कूली शिक्षा में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया. सर्वेश मेहतानी ने 10 वीं कक्षा में 10 CGPA लाए और वहीं 12 वीं कक्षा में 95.4% अंक हासिल किए थे.
पिता इनकम टैक्स में अधिकारी
सर्वेश मेहतानी का जन्म चंडीगढ़ में हुआ . सर्वेश मेहतानी के पिता परवेश मेहतानी इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और उनकी माता राज बाला हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में काम करती है .
लक्ष्य था टॉप 10 में जगह बनाना
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, सर्वेश महतानी ने जेईई परीक्षा पास करके आईआईटी में प्रवेश लेने का सपना देखा। उनका लक्ष्य था कि वे टॉप 10 में जगह बनाएं, लेकिन अपने कठिन परिश्रम और सही रणनीति के साथ पढ़ाई करते हुए, उन्होंने जेईई परीक्षा में टॉप स्थान हासिल कर लिया और टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया.
पढ़ाई के साथ ये काम भी करते थे सर्वेश मेहतानी
सर्वेश के माता पिता के अनुसार सर्वेश को पढ़ाई कभी बोझ नहीं लगी. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों से ही सर्वेश अक्सर सोने से पहले अपने सिलेबस को रिवाइज करते थे उनका कहना है कि इस रिवीजन ने उन्हें सफलता दिलाई है. साथ आपको बता दें कि सर्वेश के इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे संगीत सुनकर, कार्टून देखकर और बैडमिंटन खेलकर मनोरंजन भी करते थे .
2017 में जेईई एडवांस्ड में AIR 1 रैंक हासिल किया
साल 2017 में सर्वेश मेहतानी ने हो रहे जेईई परीक्षा में शामिल होकर जीत एडवांस्ड में 339 अंक हासिल कर AIR 1 रैंक प्राप्त किया था . इसके साथ साथ उन्होंने अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है .
ALSO READ : BPSC Teacher Salary: बिहार में प्राइमरी टीचर की कितनी है सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं