24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teacher Joining: BEd डिग्री धारक नहीं बन सकते प्राइमरी टीचर, इस कोर्स ने खत्म कर दी मान्यता

Teacher Joining: सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए बीएड डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाती है. हालांकि, अब प्राइमरी टीचर भर्ती (PRT Teacher Recruitment 2025) में बीएड की मान्यता को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पीआरटी टीचर के लिए बीएड की जगह अब कौन से कोर्स को मान्यता दी जाएगी.

Teacher Joining: सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति (NEP 2020) कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आई है. अब तक प्राइमरी शिक्षक (How to Become Primary Teacher) बनने के लिए BEd डिग्री धारकों को भी पात्र माना जाता था. सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले के बाद यह स्थिति बदल गई है. अब बीएड की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार प्राइमरी टीचर यानी PRT के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

Teacher Joining New Rule: टीचर पोस्टिंग में नया नियम

नई नीति के अनुसार, अब केवल वही अभ्यर्थी PRT के लिए पात्र होंगे जिनके पास DElEd डिप्लोमा होगा. DElEd को पहले BTC के नाम से भी जाना जाता था. यह एक दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसमें शिक्षकों को प्राथमिक स्तर के छात्रों को पढ़ाने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग दी जाती है.

Teacher Joining Rules for Primary Level Supreme Court Notice यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह के विषय शामिल होते हैं. DElEd कोर्स को चार सेमेस्टर में बांटा गया है और इसका उद्देश्य शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक और नैतिक ज्ञान देना होता है. यह कोर्स प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूत करने में मदद करता है. अगर कोई पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहता है, तो उसे अब बीएड नहीं बल्कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) करना होगा.

ITEP Course Launched: आ गया नया प्रोग्राम

नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2030 तक “इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम” (ITEP) पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. यह एक चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम होगा जिसे 12वीं के बाद किया जा सकेगा. ITEP का उद्देश्य शिक्षकों को सभी शैक्षिक स्तरों के लिए उपयुक्त बनाना है, जैसे कि फाउंडेशनल, प्राइमरी, मिडिल और सेकेंडरी लेवल.

ITEP कोर्स के लागू होने के बाद BEd प्रोग्राम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा. देश के कई विश्वविद्यालयों में इस कोर्स की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले वर्षों में यह सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अनिवार्य हो जाएगा.

CBSE New Notice: CBSE कक्षा 6 से शुरू करेगा 33 स्किल कोर्स, A फॉर AI, B फॉर ब्यूटी, C फॉर कोडिंग

Teacher Joining: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

नोट: प्राइमरी टीचर से बीएड को हटाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2023 में दिया था. इस फैसले के आधार पर ही यह लेख तैयार है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel