24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के शिक्षक और छात्र के बीच का सकारात्मक संबंध है विश्व विख्यात: महुआ माजी

teachers day celebration 2024: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने एक रांची में आयोजित एक शिक्षक दिवस समारोह में कहा कि हमारे देश की गुरू शिष्य परंपरा को आदर की दृष्टी से देखा जाता है.

रांची के वेंडर मार्केट स्थित चूल्हा चैका बैक्वेट हॉल में आज 7 सितंबर 2024 को रांची के हरिओम टावर स्थित इंफैसिस इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि के रूप में महुआ माजी मौजूद थी. संस्थान के डायरेक्टर इरफान जिया ने भी बच्चों से अपने अनुभव साझा किए.

महुआ माझी ने कहा कि हमारे देश की गुरू शिष्य परंपरा को आदर की दृष्टी से देखा जाता है. भारत में ऐसे स्टूडेंट रहे हैं जो शिक्षक और छात्र के बीच के रिश्ते आदरपूर्वक निभा रहे हैं. महुआ माझी का विश्वास है कि आज के गुरूओं की मदद से आने वाले दिनों में भारत विश्वगुरू बनेगा. उन्होंने कहा शिक्षक और छात्र के बीच एक सकारात्मक संबंध है, जो एक दूसरे से विश्वास और सम्मान प्राप्त करने के प्रयासों में होता है.

असफलता से सफलता कि मंजिल तय करें

संस्थान के डायरेक्टर इरफान जिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अगर असफल होते हैं और उससे सीखकर सफलता हासिल करते हैं तो इससे बड़ी बात किसी शिक्षक के लिए नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसा बनना काफी मुश्किल है, पर हम उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूर कोशिश कर सकते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel