24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today School Assembly News Headlines 18 July 2025: स्कूल असेंबली के लिए 18 जुलाई की समाचार सुर्खियां

Today School Assembly News Headlines in Hindi 18 July 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. इसलिए छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है.

Today School Assembly News Headlines 18 July 2025 in Hindi: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 18 जुलाई की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 July) बताई जा रही हैं.

असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (18 July)

स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 July) इस प्रकार हैं-

  • भारत ने बोलीविया को खसरा-रूबेला के टीके की 3 लाख खुराकें भेजीं
  • इंदौर ने लगातार आठवें साल भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर बरकरार रखा है
  • कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी भगदड़ के लिए आरसीबी को ज़िम्मेदार ठहराया
  • बिहार ने 1 अगस्त से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की
  • कर्नाटक: लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त, ऑरेंज अलर्ट जारी
  • लद्दाख में किशोरियों के लिए पहली बार एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू होगा
  • यूआईडीएआई ने मृतकों के 1.17 करोड़ आधार नंबर निष्क्रिय किए
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि देश में दस लाख नागरिकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाएगा और ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) को प्राथमिकता दी जाएगी
  • आईएनएस नीलगिरी पहली बार चेन्नई बंदरगाह पहुंचा
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया; 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
  • केंद्र ने पोलावरम बनकाचेरला लिंक परियोजना (PBLP) और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के बीच लंबित अन्य अंतर-राज्यीय जल मुद्दों से जुड़ी चिंताओं की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय तकनीकी समिति गठित करने का निर्णय लिया है
  • महाराष्ट्र: कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 2 घायल
  • छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन मामले में ईडी ने उत्तर प्रदेश और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापे मारे
  • लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना द्वारा आकाश प्राइम का सफल परीक्षण.

यह भी पढ़ें- Best BTech Jobs 2025: IIT-NIT प्लेसमेंट ही नहीं, BTech में ऐसे भी मिलता है High Salary पैकेज, जान गए तो नहीं काटेंगे चक्कर!

टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-

  1. टोक्यो में आयोजित 16वें इंडिया ट्रेंड मेले ने भारत को वैश्विक वस्त्र केंद्र के रूप में उजागर किया
  2. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों पर लागू मौजूदा निवेश दिशानिर्देशों से विशेष छूट को मंजूरी दे दी है
  3. कैबिनेट ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी
  4. कैबिनेट ने शुभांशु के अंतरिक्ष मिशन की सराहना करते हुए इसे भारत के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण की दिशा में एक कदम बताया
  5. पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए 20 और सीआरपीएफ बटालियनों को मंजूरी दी.

टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  1. सीरिया और ड्रूज नेता युद्धविराम समझौते पर सहमत
  2. प्रज्ञानंद ने विश्व नंबर 1 कार्लसन को हराकर फ्रीस्टाइल शतरंज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
  3. भारत की अंडर-20 महिला टीम ने ताशकंद के मैत्रीपूर्ण मैच में उज्बेकिस्तान को 4-1 से हराया
  4. भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
  5. अमेरिका 150 से अधिक अर्थव्यवस्थाओं पर एक समान टैरिफ दर लागू करेगा: राष्ट्रपति ट्रंप
  6. भारत के साथ व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा: राष्ट्रपति ट्रंप
  7. नेतन्याहू के प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने सरकार छोड़ी: इजराइल
  8. रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और मिसाइल हमले किए
  9. अमेरिका के अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया
  10. फ्रांस ने यूक्रेन के लिए अमेरिकी हथियार खरीदने की यूरोपीय योजना से बाहर होने का फैसला किया

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

“तुम्हें ताम्बे को गरम करने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे गरम करने के लिए मारना चाहिए” – विलियम बटलर येट्स

इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel