24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today School Assembly News Headlines 19 April in Hindi 2025: स्कूल असेंबली के लिए 19 अप्रैल की समाचार सुर्खियां

Today School Assembly News Headlines in Hindi 19 April 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. इसलिए छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है.

Today School Assembly News Headlines in Hindi 19 April 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 19 अप्रैल की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 April) बताई जा रही हैं.

असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (19 April)

स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (19 April) इस प्रकार हैं-

  • Best BTech College IIT Delhi Placement: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) दिल्ली के छात्रों को इस साल प्लेसमेंट में अब तक सबसे ज्यादा और खास जॉब ऑफर मिले हैं. अभी तक ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को करीब 850 जॉब ऑफर मिल चुके हैं
  • NEET MDS 2025 Exam Guidelines: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 19 अप्रैल 2025 को NEET MDS परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर पर एक ही दिन और एक ही सत्र में ली जाएगी
  • CET Exam: कर्नाटक में एग्जाम सेंटर पर ड्रेसकोड को लेकर एक और विवाद सामने आया है. कर्नाटक सीईटी परीक्षा में दो छात्रों के जनेऊ उतरवाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है.
  • सरकार ने वक्फ कानून के प्रमुख प्रावधानों को 5 मई तक रोक दिया है
  • मध्य प्रदेश में उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि माओवादी अब केवल चार जिलों तक सीमित हैं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना और दिल्ली में पेयजल की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
  • Sarkari Naukri: झारखंड गृह विभाग में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकली है. 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • हिमाचल के मुख्य सचिव और मंडी डीसी कार्यालयों पर विस्फोटों की धमकी भरे ई-मेल; सुरक्षा बढ़ाई गई
  • दिल्ली पुलिस ने राजस्थान और गुजरात से 5 साइबर जालसाजों को पकड़ा, जिन्होंने लोगों से 50 लाख रुपए ठगे
  • Assistant Professor Recruitment 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से टीचिंग स्टाफ की बंपर वैकेंसी आई है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 317 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.
  • पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष शादी करने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Net Worth: दृष्टि IAS वाले विकास दिव्यकीर्ति हर महीने कितना कमाते हैं, जानें UPSC की फीस

टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-

  1. रूस ने कीव में एक भारतीय दवा गोदाम पर मिसाइल हमले के आरोपों को खारिज कर दिया है, इसके बजाय हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है
  2. यूएस हाउस कमेटी ने चीन के डीपसीक को गंभीर खतरा बताया है
  3. संस्कृति पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों का संकलन ‘संस्कृति का पंचम अध्याय’ नई दिल्ली में लॉन्च किया गया
  4. केंद्र ने प्रमुख मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की; अरविंद श्रीवास्तव राजस्व विभाग के प्रमुख होंगे
  5. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ विजन के तहत हरियाणा मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा. 

टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  1. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अगले महीने एक्सिओम के एक्स-4 मिशन पर आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे
  2. राज्यमंत्री एल मुरुगन ने मुंबई में वेव शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की
  3. केंद्र ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रडार गति माप के लिए नए नियम पेश किए
  4. सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में चल रहे पीएससी भर्ती घोटाले की जांच में 5 स्थानों पर छापे मारे
  5. एनएचआरसी, एनसीडब्ल्यू की टीमें मालदा के परलालपुर का दौरा कर मुर्शिदाबाद वक्फ आंदोलन के पीड़ितों से मिलीं
  6. छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया; सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत नक्सल मुक्त घोषित की गई
  7. पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व पर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी
  8. आईएमडी ने गुजरात, दीव, दमन, दादरा और नगर हवेली के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया
  9. निश्चय ने एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉटपुट में 19.59 मीटर थ्रो कर रजत पदक जीता
  10. भारत ने जॉर्डन में होने वाली एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 56 सदस्यीय टीम भेजी.

यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

हर कठिनाई के बाद एक नया सवेरा आता है, बस हिम्मत बनाए रखो.

इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel