24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन से पहले जान लें कौन सी ब्रांच हैं बेस्ट? करोड़ों में होता है सैलरी पैकेज

Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन लेने से पहले जानना जरूरी है कि कौन सी ब्रांच आपके करियर को रफ्तार दे सकती है. कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी ब्रांच न केवल टॉप पैकेज दिलाती हैं, बल्कि विदेशों में भी अवसर खोलती हैं. सही ब्रांच का चुनाव आपको करोड़ों का सपना पूरा करने में मदद कर सकता है.

Top BTech Branches 2025 in Hindi: भारत में हर वर्ष लाखों-करोड़ों छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं. इंजीनियरिंग की पढा़ई में BTech (Bachelor of Technology) की पढ़ाई सबसे अहम मानी जाती है. बीटेक चार साल का डिग्री कोर्स है और जो 12वीं (साइंस स्ट्रीम) पास छात्रों के लिए होता है. हालांकि इस कोर्स में स्ट्रीम को चुनना जरूरी होता है. इस कोर्स में छात्र इंजीनियरिंग (Engineering) और टेक्नोलॉजी (Technology) के अलग-अलग फील्ड में पढ़ाई करते हैं और अच्छी नौकरी के लिए तैयार हो जाते हैं. इसलिए इस लेख में आप बीटेक क्या है और इसकी बेस्ट ब्रांच (Top BTech Branches 2025) के बारे में विस्तार से जानेंगे.

B.Tech कोर्स में क्या-क्या होता है? (BTech in Hindi)

B.Tech कोर्स में क्लासरूम पढ़ाई (Classroom Teaching), लैब वर्क (Lab Work), प्रोजेक्ट (Projects) और इंटर्नशिप (Internship) शामिल होती है. यह कोर्स AICTE (All India Council for Technical Education) से मान्यता प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें- UP Best College 2025: 12वीं के बाद यूपी की इन 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, कम फीस के साथ प्लेसमेंट भी अच्छा

टॉप 6 B.Tech ब्रांच (Top 6 BTech Branches)

यहां छात्रों के लिए B.Tech की टॉप 6 ब्रांच (Top 6 BTech Branches) के बारे में बताया ज रहा है जिससे पढ़ाई करने के बाद उन्हें बड़ी कंपनियों में करोड़ों का सैलरी पैकेज मिलता है-

1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Computer Science and Engineering – CSE)

इस ब्रांच में कोडिंग (Coding), सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), और साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) सिखाई जाती है.

2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

यह ब्रांच मशीन, इंजन और रोबोट जैसे यंत्रों (Machines) के डिजाइन और निर्माण पर फोकस करती है.

3. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering – ECE)

इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज (Devices), सिग्नल प्रोसेसिंग (Signal Processing) और टेलीकॉम (Telecom) सिस्टम की पढ़ाई होती है.

4. सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)

सड़क, पुल और बिल्डिंग जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) बनाने का काम सिखाया जाता है.

5. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)

इस ब्रांच में बिजली (Electricity), पावर सिस्टम (Power Systems) और कंट्रोल सिस्टम (Control Systems) पर फोकस होता है.

6. इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी (Information Technology – IT)

IT ब्रांच में नेटवर्किंग (Networking), वेब डेवलपमेंट (Web Development), और डेटा मैनेजमेंट (Data Management) जैसे विषय होते हैं.

B.Tech करने के लिए योग्यता (Eligibility)

10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) होना जरूरी है. एडमिशन JEE Main, JEE Advanced या स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Salary: भारतीय क्रिकेट कप्तान को BCCI देता है इतनी सैलरी, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं ‘हिटमैन’

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel