24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Godfather of AI: Artificial Intelligence से नहीं जाएगी नौकरी! Nobel Winner ने बताए सबसे सुरक्षित प्रोफेशन

Godfather of AI: AI के बढ़ते इस्तेमाल से लोग अपनी नौकरी को लेकर डरे हुए हैं लेकिन AI के गॉडफादर और नोबेल विजेता ने कुछ प्रोफेशन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है. उनके अनुसार शिक्षक, चिकित्सा, काउंसलर, रिसर्चर और क्रिएटिव फील्ड जैसे जॉब्स AI से प्रभावित नहीं होंगे. अगर आप करियर प्लानिंग कर रहे हैं तो इन क्षेत्रों पर जरूर ध्यान दें.

Godfather of AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर दुनिया में तेजी से बहस चल रही है. अब AI के Godfather कहे जाने वाले नोबेल विजेता जेफ्री हिंटन ने भविष्य की नौकरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में AI यानी दिमाग से जुड़ी नौकरियों को प्रभावित करेगा. वहीं कुछ शारीरिक श्रमिक कार्य जैसे प्लंबर जैसी नौकरियां ज्यादा सुरक्षित रहेंगी. आइए जानते हैं कि Godfather of AI ने क्या कहा और उनके बारे में.

कौन हैं जेफ्री हिंटन? (Godfather of AI)

Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ्री हिंटन को न्यूरल नेटवर्क और मशीन लर्निंग में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. उनकी खोजों ने AI की मौजूदा प्रगति की नींव रखी है. ‘Diary of a CEO’ पॉडकास्ट में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि AI से सबसे ज्यादा खतरा मानसिक श्रम करने वालों को है, जैसे पैरालीगल, कॉल सेंटर कर्मचारी आदि.

यह भी पढ़ें- RSSB VDO Recruitment 2025: ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर बंपर वैकेंसी, इस दिन से भरें फॉर्म

कौन-सी नौकरियां रहेंगी सुरक्षित? (Godfather of AI)

हिंटन का मानना है कि AI के लिए किसी कार्य को शारीरिक रूप से करना अभी भी एक बड़ी चुनौती है. इसी वजह से उन्होंने प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, और अन्य मैन्युअल स्किल्ड वर्कर्स को भविष्य में सबसे सुरक्षित प्रोफेशन बताया. ये वो काम हैं जिनमें इंसानी हाथों की जरूरत बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

AI का असली खतरा क्या है? (Godfather of AI)

हिंटन के अनुसार, AI का सबसे बड़ा खतरा सुपरइंटेलिजेंस नहीं, बल्कि बेरोजगारी है. उनका कहना है कि अगर सरकारें Universal Basic Income भी लागू करें, तब भी लोगों को काम की कमी से अपने जीवन में उद्देश्य की कमी महसूस होगी.

नोट- एआई की जाॅब्स से रिलेटेड यह स्टोरी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel