24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP BEd JEE Exam Centre 2025: यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी, जून में इस दिन परीक्षा

UP BEd JEE Exam Centre 2025: UP BEd JEE 2025 के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. यह परीक्षा 1 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी. परीक्षा केंद्र की सूची जानने से पहले से योजना बनाने में आसानी होगी.

UP BEd JEE Exam Centre 2025 in Hindi: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने UP B.Ed JEE 2025 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. ये वे जगहें हैं जहाँ 1 जून 2025 को यूपी बी.एड की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में तय केंद्रों पर होगी. यहां आप यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर की लिस्ट (UP BEd JEE Exam Centre 2025) देख सकते हैं.

एडमिट कार्ड पर होगी पूरी जानकारी (UP BEd JEE Exam Centre 2025)

परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पांच जिलों का चयन करना होता है. इसके आधार पर ही विश्वविद्यालय किसी एक परीक्षा केंद्र का आवंटन करता है. ये जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- CBSE Important News: NCERT ने इन कक्षाओं के लिए शुरू किए 28 फ्री ऑनलाइन कोर्स, SWAYAM पोर्टल से करें एनरोलमेंट

यूपी बीएड जेईई 2025 परीक्षा केंद्र की सूची

यूपी बी.एड जेईई 2025 परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन में परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची जारी की है. यहां लिस्ट इस प्रकार है-

परीक्षा केंद्र परीक्षा केंद्र 
आगराप्रयागराज
कुशीनगरफ़तेहपुर
बलियासिद्धार्थनगर
मैनपुरीहाथरस
चित्रकूटअलीगढ
रायबरेलीललितपुर
फिरोजाबादबलरामपुर
सीतापुरमाथुर
जालौनदेवरिया
अंबेडकरनगररामपुर
लखनऊगौतमबुद्धनगर
बांदासोनभद्र
मऊजौनपुर
एटाअमेठी
सहारनपुरलखीमपुर खीरी
गाजियाबादबारा बांकी
सुल्तानपुरमेरठ
झांसीइटावा
अमरोहासंभल
महोबागाजीपुर
बरेलीउन्नाव
मिर्जापुरकन्नौज
फर्रुखाबादऔरैया
संत कबीर नगरमहाराजगंज
गोंडाबस्ती
वाराणसीमुरादाबाद
कानपुर देहातशामली
अयोध्यासंत रविदास नगर (भदोही)
बुलन्दशहरगोरखपुर
बिजनौरकौशांबी
मुजफ्फरनगरकानपुर नगर
श्रावस्तीआजमगढ़
शाहजहांपुरप्रतापगढ़
हमीरपुरबहराईच
पीलीभीतकासगंज
हरदोईबागपत
हापुडचंदौली.

कैंडिडेट्स के लिए सुझाव (UP BEd JEE Exam Centre 2025)

  • एडमिट कार्ड मिलने के बाद अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन पहले ही देख लें.
  • तय समय से पहले केंद्र पर पहुंचे ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके.
  • परीक्षा केंद्र बदलवाने का कोई विकल्प नहीं होगा, इसलिए सावधानी से जिले चुनें.

यह भी पढ़ें- JEE Advanced Answer Key 2025: जेईई एडवांस्ड आंसर-की jeeadv.ac.in पर इस दिन, चेक करने के स्टेप्स

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel