UP Board 10th 12th Result 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज दोपहर 12.30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रही है. परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इस बार बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. (UP Board 10th 12th Result How to Check in Hindi)
रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके छात्र अपने मार्क्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. वेबसाइट पर रिजल्ट दिखने के बाद आप उसकी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे. (UP Board Result 2025 in Hindi)
UP Board Toppers 2025 in Hindi: इस बार टॉपर्स को क्या मिलेगा इनाम में?
हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश बोर्ड के टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस बार भी टॉपर्स को आकर्षक इनाम मिल सकते हैं. राज्य स्तरीय टॉपर्स को 1 लाख नकद, एक टैबलेट, मेडल और सम्मान पत्र मिलने की संभावना है. (UP Board Toppers Prize 2025 in Hindi)
वहीं, राज्य स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों के साथ-साथ अब जिलास्तर पर सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस पहल के तहत प्रत्येक जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को 21,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी, साथ ही उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. सरकार का उद्देश्य इस सम्मान के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनकी मेहनत को सार्वजनिक रूप से सराहना देना है.
पढ़ें: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी! सबसे पहले मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
UP Board 10th 12th Result 2025: जानें पिछले साल कौन-कौन रहे थे टॉपर
पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया था. उन्होंने 600 में से 591 अंक हासिल किए थे. दीपिका सोनकर 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि नव्या सिंह ने 588 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इनके साथ ही स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह ने भी 588 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया.
शुभम वर्मा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया. सौरभ गंगवार और अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया भी टॉप-5 की सूची में शामिल रहीं, जिनके अंक 97 प्रतिशत रहे थे.
पढ़ें: बदल गई यूपी बोर्ड की मार्कशीट! अब न फटेगी न गलेगी, जानें नया फॉर्मेट