24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board: यूपी बोर्ड का नया सिस्टम, ऑनलाइन हाजिरी और 75% अटेंडेंस अनिवार्य

UP Board: यूपी बोर्ड ने 1 जुलाई 2025 से सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू कर दिया है. अब 75% से कम अटेंडेंस वाले छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इस डिजिटल पहल से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी.

UP Board: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को और पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. अब यूपी बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन ली जाएगी. यह नई व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से लागू कर दी गई है.

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि राज्य के सभी 29,183 स्कूलों में इस नई ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को शुरू कर दिया गया है. इनमें 2547 राजकीय, 4522 सहायता प्राप्त और 22,114 निजी स्कूल शामिल हैं.

कैसे लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस?

इसके लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया है जिसका नाम ‘अंकन पोर्टल’ है. स्कूल प्रिंसिपल upmsp.edu.in वेबसाइट पर लॉगिन कर स्कूल डैशबोर्ड पर जाएंगे. वहां कक्षा और सेक्शन के अनुसार छात्रों की सूची मिलेगी. उसमें ‘उपस्थित’, ‘अनुपस्थित’ और ‘अवकाश’ जैसे विकल्प होंगे। इसी तरह शिक्षकों की भी हाजिरी इसी पोर्टल पर लगेगी.

ध्यान देने वाली बात यह है कि हाजिरी सिर्फ एक बार लगेगी और इसे हर दिन सुबह 11 बजे तक अपडेट करना जरूरी होगा.

क्यों जरूरी है 75% उपस्थिति?

नई व्यवस्था के तहत अब 75 प्रतिशत से कम अटेंडेंस वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसका सीधा असर छात्रों की नियमितता पर पड़ेगा. यह कदम छात्रों की पढ़ाई में अनुशासन लाने और ड्रॉपआउट रेट को कम करने के लिए उठाया गया है.

क्या बोले स्कूल प्रिंसिपल?

प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि छात्रों की नियमित उपस्थिति से कक्षा का माहौल सुधरेगा और शिक्षक भी ज्यादा तैयारी के साथ पढ़ाने को प्रेरित होंगे. इस तरह की डिजिटल पहल से न केवल शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी बल्कि छात्र और शिक्षक दोनों ज्यादा जिम्मेदार बनेंगे.

Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम

Also Read: किस देश ने सबसे पहले खोजा था हीरा? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel