24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC IAS Success Story: यूपीएससी में झारखंड की इशिका ने भी ‘बिखेरी चमक’…हासिल की 206वीं रैंक

UPSC IAS Success Story, Jharkhand की इशिका सिंह ने अपने पहले प्रयास में UPSC CSE 2024 में 206वीं रैंक हासिल कर सफलता की नई मिसाल पेश की. MBBS के बाद IAS बनने का सपना सच किया. इशिका सिंह (Ishika Singh) ने डाॅक्टर की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी एग्जाम पास करने की ठानी और अपनी चमक बिखेरी.

UPSC CSE Success Story in Hindi: ब्रजेश सिंह, जमशेदपुर- हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे अपने जीवन में सफलता पाएं और उनका नाम रोशन करें. बच्चे की सफलता उनके लिए गर्व और संतोष का सबसे बड़ा तोहफा होता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इशिका ने. इशिका सिंह (Ishika Singh) ने डाॅक्टर की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी एग्जाम पास करने की ठानी और अपनी चमक बिखेरी. उन्होंने यूपीएससी में 206वीं रैंक हासिल कर परचम लहराया. आइए जानते हैं इशिका सिंह की सफलता की कहानी (UPSC CSE Success Story of Ishika Singh in Hindi) जो हर किसी को प्रेरित करती है.

पहली कोशिश में ही UPSC में सफलता (UPSC CSE Success Story)

जमशेदपुर की रहने वाली डॉक्टर इशिका सिंह ने UPSC 2024 की परीक्षा में पहली बार में ही शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने 206वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

डॉक्टर से अफसर बनने तक का सफर (UPSC CSE Success Story of Ishika Singh)

इशिका ने कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. उनकी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय, हुबली से हुई थी. मेडिकल के बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला लिया और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया.

परिवार का मिला पूरा साथ (UPSC CSE Success Story of Ishika Singh)

इशिका के पिता राजेश कुमार सिंह एक उद्योगपति हैं और टाटा हिताची में भी काम कर चुके हैं. उनकी मां किरण सिंह हुबली के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. इशिका ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता, मामा-मामी और घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद है. सभी ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया और उनका हौसला बढ़ाया.

यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1

जनता की सेवा करना है सपना (UPSC CSE Success Story in Hindi)

इशिका ने कहा कि वे UPSC पास करके बहुत खुश हैं और अब उनका सपना है कि वे समाज की सेवा करें. वह चाहती हैं कि एक जिम्मेदार अफसर बनकर देश के लोगों की मदद करें.

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Success Story: मेहनत और जुनून का नतीजा…झारखंड के प्रवीण कुमार ने गाड़ा झंडा, इतनी है रैंक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel