23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC in Hindi: सिर्फ IAS-IPS नहीं…इतनी परीक्षाएं कराता है यूपीएससी, Exam List देखकर बढ़ा देंगे पढ़ाई के घंटे

UPSC in Hindi: जब भी UPSC की बात होती है तो लोग सिर्फ IAS या IPS की तैयारी के बारे में सोचते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि UPSC कई अन्य बड़ी परीक्षाएं भी आयोजित करता है? जैसे NDA, CDS, CAPF, IES आदि. इन सभी परीक्षाओं से अलग-अलग सरकारी विभागों में अफसर बनने का मौका मिलता है. अगर जानेंगे सही जानकारी, तो बढ़ेगी तैयारी भी.

UPSC in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत सरकार की एक प्रमुख संस्था है और यह देशभर में कई प्रतिष्ठित सरकारी पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराती है. UPSC की परीक्षाएं सिर्फ IAS या IPS तक सीमित नहीं हैं बल्कि यह आयोग कुल 25 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करता है. इस लेख में आपको बताएंगे कि UPSC कितनी परीक्षाएं कराता है, उनकी विशेषताएं क्या हैं और कौन-कौन इन परीक्षाओं में भाग ले सकता है. आइए जानते हैं UPSC in Hindi के बारे में विस्तार से.

UPSC क्या है? (UPSC in Hindi)

UPSC (Union Public Service Commission) एक संवैधानिक संस्था है, जो भारत सरकार के लिए ग्रुप A और ग्रुप B अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है. इसकी स्थापना 1926 में की गई थी. UPSC की परीक्षाएं देशभर में एक समान स्तर पर होती हैं और इनकी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है.

यह भी पढ़ें- UPSC IAS: आईएएस Officer कैसे बनें? UPSC Crack करने के लिए हर Aspirant को पता होनी चाहिए ये बातें

UPSC कितनी परीक्षाएं कराता है? (UPSC in Hindi)

UPSC हर साल कई तरह की परीक्षाएं आयोजित करता है. इनमें सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं-

सिविल सेवा परीक्षा (CSE)

सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के तहत IAS, IPS, IFS, IRS जैसे पदों पर नियुक्ति होती है. यह परीक्षा तीन स्टेप्स- प्रारंभिक (Prelims), मुख्य (Mains), और इंटरव्यू (Interview) में होती है.

भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoS)

भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoS) भी CSE की तरह ही होती है लेकिन इसमें फॉरेस्ट सर्विस के लिए चयन किया जाता है.

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE/IES)

इसमें मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाता है.

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE)

यह परीक्षा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए होती है, जिसके जरिए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की पोस्ट मिलती है. 

संघ लोक लेखा परीक्षा (IES – Economic Services & Statistical Services) 

संघ लोक लेखा परीक्षा (IES – Economic Services & Statistical Services) परीक्षा आर्थिक और सांख्यिकी सेवाओं के लिए होती है.

CAPF परीक्षा

CAPF परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (जैसे BSF, CRPF, ITBP) में असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्ति होती है.

UPSC की परीक्षाओं में कौन बैठ सकता है? (UPSC in Hindi)

  • कैंडिडेट भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • न्यूनतम उम्र 21 वर्ष
  • ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य
  • कुछ परीक्षाओं में विशेष योग्यता मांगी जाती है (जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि).

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel