22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार तीन बार क्रैक की UPSC परीक्षा, बिहार के यश ने बताया सेल्फ स्टडी से पास होने का तरीका

Upsc Result: बिहार के भागलपुर निवासी यश ने लगातार तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी से कैसे सिविल सेवा की परीक्षा पास कर सकते हैं. मोबाइल के उपयोग को लेकर भी बोले...

UPSC Result 2025: बिहार के डेढ दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने इसबार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बाजी मारी है. मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ तो टॉप 20 लिस्ट में बिहार के भी तीन अभ्यर्थियों का नाम इसमें शामिल था. वहीं अलग-अलग जिलों से कई अभ्यर्थियों ने इसबार सफलता हासिल की. भागलपुर के रहने वाले यश विशेन ने लगातार तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की और 452वां रैंक हासिल किया.

पिता का हो चुका है निधन, कलेक्ट्रेट में कार्यरत है मां

यश विशेन भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी उर्दू बाजार निवासी स्वर्गीय धीरेंद्र कुमार शाही और उमा शाही के पुत्र हैं.यश की सफलता पर उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा जिला गर्व कर रहा है. यश के पिता का निधन हो चुका है .वो भागलपुर कोर्ट में एपीपी थे. जबकि यश की मां कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं.

ALSO READ: UPSC Result में बिहार का डंका, एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी सफल, देखिए जिलेवार लिस्ट

तीसरी बार क्रैक की यूपीएससी परीक्षा

यश ने लगातार तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. बेहतर रैंक के लिए यश ने अपना प्रयास जारी रखा. पहली बार उन्हें 627 रैंक मिला था. उन्हें इस रैंक से संतोष नहीं मिला तो फिर से परीक्षा में बैठे.दूसरी बार 624वां रैंक उन्होंने लाया लेकिन इससे भी वो संतुष्ट नहीं थे. तीसरी बार भी परीक्षा यश ने दिया. उन्हें इसबार 452वां रैंक मिला है और उन्हें लग रहा है कि इसबार उन्हें आइपीएस मिल जाएगा.

यूपीएससी परीक्षा पास करने का दिया मंत्र…

यश की स्कूली पढ़ाई भागलपुर में ही हुई. बोकारो से उन्होंने प्लस टू किया और उसके बाद मरचेंट नेवी की तैयारी करने वो मुंबई गए. मुंबई में ही यश ने आइएएस बनने का फैसला कर लिया और मेहनत में जुट गए थे. यश ने अपनी सफलता का राज बताया. उन्होंने कहा कि यूपीएससी क्रैक करने के लिए सेल्फ स्टडी की भूमिका बड़ी रहती है. जिसमें 10 से 12 घंटे एकाग्र होकर पढ़ने का जज्बा है वह इस दिशा में कदम बढ़ा सकता है.

मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर दी सलाह

यश ने बताया कि आजकल स्टूडेंट के बीच मोबाइल का प्रचलन काफी बढ़ गया है. लेकिन मोबाइल का अगर आप सही इस्तेमाल करते हैं तो यह यह तैयारी में मददगार होता है. लेकिन मोबाइल में भटकाव के भी कई आयाम होते हैं, उससे बचना चाहिए. तब जाकर आप लक्ष्य हासिल कर सकेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel