27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Success Story: बेटे के जन्म के 17 दिन बाद दी UPSC मेन्स की परीक्षा, पाई 45वीं रैंक – इस मां के हौसले को सलाम!

UPSC Success Story: मालविका नायर ने UPSC 2024 में 45वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना साकार किया. बेटे के जन्म के 17 दिन बाद दी थी मेंस परीक्षा, पहले से थीं IRS अधिकारी. तीसरा और आखिरी प्रयास रहा सबसे सफल, कहा- परिवार और अनुभव ने दिया संबल.

UPSC Success Story in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित हो गया है.  इस बार कुल 1,009 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है. इस परीक्षा में कई ऐसे उम्मीदवार भी शामिल रहे, जो पहले से ही प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं और बेहतर रैंक के लिए फिर से परीक्षा दी. उन्हीं में से एक हैं केरल की मालविका जी नायर, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 45 हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रवेश का सपना साकार किया. 

UPSC Success Story: बच्चे के जन्म के 17 दिन बाद दी मेंस परीक्षा

मालविका के लिए यह सफर आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि 3 सितंबर 2023 को उनके बेटे का जन्म हुआ और सिर्फ 17 दिन बाद, 20 सितंबर को उन्होंने सिविल सेवा की मेंस परीक्षा दी. उस समय वह शारीरिक रूप से कमजोर थीं, लेकिन परिवार के सहयोग से उन्होंने यह चुनौती स्वीकार की. 

Malavika G Nair Success Story in Hindi: पहले से हैं IRS अधिकारी

मालविका इससे पहले 2022 की परीक्षा में 172वीं रैंक ला चुकी थीं और तब उन्हें भारतीय राजस्व सेवा (IRS) मिली थी. वह वर्तमान में IRS में अधिकारी हैं और चाइल्ड केयर लीव पर हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यह मेरा आखिरी प्रयास था और भगवान की कृपा से मैं IAS बन पाई. यह बहुत ही कठिन यात्रा थी, लेकिन पिछले अनुभवों और परिवार के सपोर्ट से यह संभव हो सका.”

पढ़ें” UPSC Topper From Bihar: तीन बार फेल होकर घर लौटे, फिर चौथे अटेम्प्ट में निकाला UPSC, DSP पिता की छाती हो गई चौड़ी

पति IPS अधिकारी, परिवार से मिला भरपूर सहयोग

मालविका के पति नंदगोपाल एम एक IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में मलप्पुरम में प्रशिक्षण ले रहे हैं.  मालविका बताती हैं, “नवजात की देखभाल और पढ़ाई को संतुलित करना बेहद चुनौतीपूर्ण था. लेकिन मेरे पति और परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. खासकर इंटरव्यू की तैयारी में मेरे पति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. “

पढ़ें: UPSC Topper from UP: यूपी की लड़कियों का दबदबा, शक्ति और सौम्या समेत टॉप 20 में चार लेडी IAS, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel