24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: पिता IPS, पति IAS और खुद इंजीनियरिंग के बाद क्लियर किया UPSC, बगैर कोचिंग रचा इतिहास

यूपीएससी का सपना लाखों छात्र देखते हैं लेकिन कुछ उसमें अपनी अलग पहचान बनाते हैं. बगैर कोचिंग के ही सफलता पाने वाली अनुपमा अंजलि की कहानी भी कुछ ऐसी ही प्रेरणादायक है. उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी में झंड़ा गाड़ा था. आइए जानते हैं UPSC Success Story Anupama Anjali IAS की सफलता की कहानी.

IAS Success Story of Anupama Anjali: हर साल लाखों छात्र UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन सफल वही होते हैं जो मेहनत, धैर्य और सही रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं. यूपीएससी का सपना देखने वाले लोगों को दिल्ली की अनुपमा अंजलि की सफलता की कहानी जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि उन्होंने बगैर कोचिंग के ही देश की सबसे कठिन परीक्षा में झंडा गाड़ा था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC की राह पकड़ी और 2017 में 386वीं रैंक के साथ IAS अफसर बनीं. आइए जानते हैं अनुपमा की सफलता की कहानी (Success Story of Anupama Anjali) के बारे में जो हर यूपीएससी के छात्र को प्रेरित करती है. 

शिक्षा और UPSC तैयारी की शुरुआत (UPSC Success Story in Hindi)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, अनुपमा दिल्ली की रहने वाली हैं और वहीं से उन्होंने स्कूल की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

पिता IPS और पति IAS (IAS Success Story of Anupama Anjali)

अनुपमा के पिता सीनियर IPS अधिकारी रहे और उन्होंने 37 साल की सेवा पूरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा के दादाजी भी सरकारी अफसर थे. उनके परिवार का ये सिविल सर्विस बैकग्राउंड उनके लिए मोटिवेशन का बड़ा कारण बना.

रैंक, पोस्टिंग और कैडर (UPSC IAS Success Story in Hindi)

2017 की UPSC परीक्षा में अनुपमा ने 386वीं रैंक हासिल की और IAS अफसर बनीं. उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर मिला और पहली पोस्टिंग गुंटूर जिले में जॉइंट कलेक्टर के रूप में हुई थी.

कौन हैं IAS पति? (IAS Success Story of Anupama Anjali)

अनुपमा ने 2023 में 2020 बैच के IAS हर्षित कुमार से शादी की. दोनों की शादी उत्तर और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से हुई. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. 

यह भी पढ़ें- UPSC Prelims Result 2025: यूपीएससी सीएसई प्री रिजल्ट upsconline.gov.in पर, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel