24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: सपनों ने दी उड़ान तो छुआ आसमान…Private Job और बगैर कोचिंग IPS बनीं नेहा

Success Story: नेहा जैन की कहानी हजारों युवाओं को प्रेरणा देती है. एक साधारण परिवार की लड़की ने प्राइवेट नौकरी करते हुए बिना कोचिंग के UPSC की तैयारी की और IPS बनीं. दो बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी. आज वो इस बात की मिसाल हैं कि मेहनत और आत्मविश्वास से हर सपना सच किया जा सकता है.

Success Story in Hindi: UPSC परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है. लाखों उम्मीदवारों में से बहुत कम ही इसे पास कर पाते हैं, वो भी जब बिना कोचिंग के तैयारी हो तो सफलता और भी बड़ी मानी जाती है. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है IPS नेहा जैन की, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC में सफलता पाई और आज एक IPS ऑफिसर हैं. आइए जानते हैं UPSC Success Story of IPS Neha Jain in Hindi के बारे में.

नेहा जैन की शिक्षा और प्रारंभिक जीवन (Success Story in Hindi)

नेहा जैन का जन्म मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा hometown से पूरी की. बाद में वे दिल्ली चली गईं और वहां से ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें आईटी कंपनी में जॉब मिल गई थी. लेकिन उनका सपना कुछ और था– देश की सेवा करना.

प्राइवेट नौकरी के साथ UPSC की तैयारी (UPSC Success Story)

नेहा ने अपनी जॉब के साथ ही UPSC की तैयारी शुरू की, जो आसान नहीं था. वे काम के बाद खुद से पढ़ाई करती थीं और समय का प्रबंधन सीखती गईं. इस दौरान उन्हें किसी कोचिंग का सहारा नहीं मिला. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और लगातार मेहनत करती रहीं.

प्रेरणा बनें भाई IAS हिमांशु जैन (UPSC Success Story in Hindi)

नेहा के बड़े भाई हिमांशु जैन, पहले से ही IAS अधिकारी हैं. उन्होंने ही नेहा को UPSC की तैयारी के लिए प्रेरित किया. नेहा ने दो बार UPSC में असफलता का सामना किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में रैंक 152 हासिल की और एक IPS ऑफिसर बनीं.

यह भी पढ़ें- Success Story: Time Management और सही रणनीति से UPSC में गाड़ा झंडा, सलोनी ने IAS Aspirant के लिए कही ये बात

यह भी पढ़ें- Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC टॉपर, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’

यह भी पढ़ें- Success Story in Hindi: स्कूल में फेल पर नहीं टूटी हिम्मत, पहले ही प्रयास में UPSC Topper, भावुक कर देगी इस IAS की कहानी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel