24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: 23 की उम्र में बनीं मां, 32 में UPSC Crack…हौसले की मिसाल है इस IAS की कहानी

UPSC Success Story in Hindi: अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह कहानी जरूर पढ़नी चाहिए. मिननू जोशी की कहानी हर उस महिला के लिए मिसाल है जो शादी, बच्चे या सीमित संसाधनों की वजह से अपने सपनों से समझौता कर बैठती है. उनका सफर यह दिखाता है कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं.

UPSC Success Story in Hindi: भारत में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने संघर्षों को ताक पर रखकर वो कर दिखाया, जो समाज सोच भी नहीं पाता. इन्हीं में एक नाम है मिननू पीएम जोशी का, जिन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों, नौकरी और निजी दुखों के बीच UPSC जैसी कठिन परीक्षा में बाजी मारी. यहां आपके लिए उनकी सफलता की कहानी (UPSC Success Story of Minnu PM Joshi) दी जा रही है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

पिता का सपना बना मिशन (UPSC Success Story in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिननू केरल के एक छोटे गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता राज्य पुलिस में अधिकारी थे लेकिन ड्यूटी के दौरान उनका देहांत हो गया. पिता की इच्छा थी कि बेटी एक दिन सिविल सेवक बने. इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी मिननू ने अपने कंधों पर ले ली.

क्लर्क से UPSC तक का सफर (UPSC Success Story in Hindi)

अपने पिता की मृत्यु के बाद मिननू दया के आधार पर पुलिस विभाग में क्लर्क बनीं. इसी दौरान उन्होंने केरल विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर्स किया, जिसमें उन्हें दूसरी रैंक मिली. नौकरी के साथ-साथ UPSC की तैयारी करना आसान नहीं था, खासकर तब जब वे शादीशुदा थीं और एक बेटे की मां भी.

मेहनत, धैर्य और संघर्ष से मिली सफलता (UPSC Success Story in Hindi)

2015 में मिननू ने UPSC की तैयारी शुरू की और कई वर्षों की मेहनत के बाद 150वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली. उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू तीनों को बिना कोचिंग खुद की मेहनत से क्लियर किया. उनका परिवार, खासकर उनके पति जो ISRO में अधिकारी हैं और इस यात्रा में उनके साथ खड़े रहे.

संघर्ष ही असली शक्ति है..(UPSC Success Story in Hindi)

मिननू जोशी की कहानी हर उस महिला के लिए मिसाल है जो शादी, बच्चे या सीमित संसाधनों की वजह से अपने सपनों से समझौता कर बैठती है. उनका सफर यह दिखाता है कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.

यह भी पढ़ें- Success Story: Time Management और सही रणनीति से UPSC में गाड़ा झंडा, सलोनी ने IAS Aspirant के लिए कही ये बात

यह भी पढ़ें- Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC टॉपर, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel