24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Topper From Jharkhand: पिता ने बेचे अखबार…पर बेटा बनेगा अफसर, झारखंड के लाल का यूपीएससी में कमाल

UPSC Success Story में झारखंड के राजकुमार महतो ने साबित कर दिया कि हालात चाहे जैसे भी हों, मेहनत का रास्ता सफलता तक जरूर पहुंचाता है. पिता ने अखबार बेचकर बेटे को पढ़ाया और आज वही बेटा UPSC में 557वीं रैंक लाकर अफसर बनने जा रहा है. यह कहानी पूरे झारखंड को गर्व से भर देती है.

UPSC Topper From Jharkhand in Hindi: जुनून और समर्पण ने सफलता की इबारत लिख दी. पिता ने अखबार बेचकर बेटे की पढ़ाई कराई और आज वही बेटा UPSC 2024 में शानदार रैंक हासिल कर अफसर बनने जा रहा है. ये कहानी सिर्फ एक सफलता नहीं बल्कि मेहनत, त्याग और सपनों पर अटल विश्वास की मिसाल है. सफलता की यह कहानी झारखंड के होनहार राजकुमार महतो (Raj kumar Mahto) है जिन्होंने यूपीएससी सीएसई 2024 में 557वीं रैंक हासिल की है. उनकी कामयाबी यह दिखाती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर लक्ष्य साफ हो और मेहनत ईमानदार हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.

बोकारो जिले तियाड़ा गांव के है निवासी (UPSC Success Story in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार महतो (Raj kumar Mahto) झारखंड के बोकारो जिले के चास प्रखंड के तियाड़ा गांव के निवासी है. राजकुमार ने UPSC 2024 परीक्षा में 557वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता रामपद महतो कभी दर्जी का काम करते थे लेकिन बाद में अखबार बेचकर बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी.

यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा

राजकुमार ने यहां से की है पढ़ाई (UPSC Topper From Jharkhand)

राजकुमार ने चास के जीजीपीएस स्कूल से स्कूली पढ़ाई की, फिर रामजस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक और IGNOU से एमए किया है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और परचम लहराया.

परिवार को दिया सफलता का श्रेय (UPSC Success Story)

अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को देते हैं. उनकी यह कामयाबी युवाओं के लिए मिसाल है. राजकुमार की सफलता की कहानी हमें सिखाती है कि अगर इरादा पक्का हो और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा

यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel