23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Topper Joginder Sihag की जीत के आंसू, कांपते हाथ और मां को पहला फोन! भावुक कर देगा VIDEO

UPSC Topper Joginder Sihag Emotional Video: UPSC CSE 2024 टॉपर जोगिंदर, रिजल्ट पता चलते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए, हाथ कांपने लगे और उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को फोन किया. ये वीडियो दिल छू लेगा.

UPSC Topper Joginder Sihag: कभी-कभी जिंदगी सबसे कठिन मोड़ पर हमें खड़ा कर देती है, और वहीं से हमारी सबसे बड़ी जीत की कहानी शुरू होती है. ऐसी ही कहानी है जोगेंदर सिहाग की — एक ऐसा युवा जिसने दुखों के अंधेरे में भी अपने सपनों की लौ को बुझने नहीं दिया. UPSC जैसी कठिन परीक्षा में Rank 521 हासिल करने वाले जोगेंदर सिहाग ने ये साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती.

मुश्किल हालातों के बीच दी परीक्षा

हरियाणा के सिरसा जिले के बानवाला गांव निवासी जोगेंदर सिहाग ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 521 हासिल की है. लेकिन उनकी यह सफलता सिर्फ एक रैंक नहीं, बल्कि संघर्ष, धैर्य और आत्मविश्वास की मिसाल है. पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के समय जोगेंदर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उन्होंने अपने छोटे भाई मुकेश और दादा जी जगदीश सिहाग को खो दिया. एक के बाद एक दो करीबी रिश्तों का जाना किसी को भी तोड़ सकता है, लेकिन जोगेंदर ने अपने दर्द को ताकत में बदल दिया.

उनके पिता सुरेंद्र चौधरी एक किसान हैं और मां मैना देवी एक गृहिणी. एक साधारण किसान परिवार से आने वाले जोगेंदर ने राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. आर्थिक और पारिवारिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे.

Also Read: UPSC Success Story: टीना और रिया डाबी के बाद…मिश्रा बहनों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा, एक साथ बनीं IAS

रिजल्ट आया तो कांपते हाथों से मां को किया कॉल

जैसे ही UPSC का रिजल्ट घोषित हुआ, जोगेंदर की आंखों में आंसू आ गए. भावुकता इतनी ज़्यादा थी कि उनके हाथ कांप रहे थे जब उन्होंने अपने माता-पिता को फोन मिलाया. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लाखों लोगों को भावुक कर रहा है. उनकी आंखों से छलकते आंसू सिर्फ एक सफलता की खुशी नहीं थे — वो एक बेटे का अपनी मेहनत, संघर्ष और परिवार के प्रति प्यार का इजहार था.

Also Read: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel