23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन से पहले करें अप्लाई

UPSSSC PET 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से पीईटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 मई 2025 से शुरू हो रही है. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाना होगा.

UPSSSC PET 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने पीईटी 2025 (Preliminary Eligibility Test) के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दिया है. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में ग्रुप ‘सी’ की भर्तियों के लिए है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा को पास करना होगा. आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर और इस आर्टिकल में कर सकते हैं.

यूपी पीईटी के लिए कहां करें आवेदन? (UPSSSC PET 2025)

यूपी पीईटी के लिए आवेदन करने का सोच रहे उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की शुरुआत 14 मई 2025 से हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 17 जून 2025 है और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 24 जून 2025 है.

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

3 वर्ष तक वैध रहता है पीईटी स्कोर (UPSSSC PET 2025 in Hindi)

उत्तर प्रदेश एसएसएससी पीईटी 2025 (UPSSSC PET) को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, उनका पीईटी स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा. यानी एक बार परीक्षा पास करने के बाद आप तीन साल तक ग्रुप ‘C’ की भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे. इस परीक्षा में हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं. आयोग ने साफ किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी सरकारी ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसके लिए पीईटी में शामिल होना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, ssc.gov.in पर देखें

UPSSSC PET 2025: महत्वपूर्ण बातें

  • परीक्षा का नाम: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025
  • आयोजक संस्था: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
  • आवेदन की शुरुआत: 14 मई 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: upsssc.gov.in
  • योग्यता: न्यूनतम हाईस्कूल (10वीं) पास
  • उद्देश्य: ग्रुप B और C पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान.
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel