27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikas Divyakirti Success Tips: UPSC हो या जिंदगी, हार को हराना सिखाती हैं विकास दिव्यकीर्ति की ये बातें

Vikas Divyakirti Success Tips: अगर आपने कई बार कोशिश की और फिर भी सफलता नहीं मिली तो रुकिए नहीं. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि हार के बाद की गई मेहनत ही आपको खास बनाती है. खुद को दूसरों से न तुलना करें, बल्कि हर दिन खुद से बेहतर बनने की कोशिश करें. यही रास्ता आपको सफलता तक ले जाएगा.

Vikas Divyakirti Success Tips in Hindi: हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत रंग लाए लेकिन जब बार-बार असफलता मिले तो मन टूटने लगता है. ऐसे समय में अगर कोई हमें सही दिशा दिखा दे, तो हम फिर से उठ सकते हैं. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति, जो कि देश के सबसे प्रेरक शिक्षकों में से एक हैं और उन्होंने कई ऐसे सुझाव (Vikas Divyakirti Success Tips) दिए हैं जो किसी भी हताश युवा को दोबारा आत्मविश्वास से भर सकते हैं.

गिरना बुरा नहीं, रुके रहना बुरा है (Vikas Divyakirti Success Tips)

विकास सर हमेशा कहते हैं कि जिंदगी में गिरना स्वाभाविक है, लेकिन अगर हम वहीं रुक जाएं तो वो असली हार होती है. इसलिए असफलता से डरने की बजाय उससे सीखें और आगे बढ़ें.

निरंतरता बनाए रखें, भले ही रफ्तार कम हो (Vikas Divyakirti Success Tips)

उनका मानना है कि अगर आप हर दिन थोड़ा-थोड़ा भी आगे बढ़ते हैं, तो भी एक दिन आप अपनी मंज़िल तक जरूर पहुंचेंगे. तैयारी में ब्रेक नहीं आना चाहिए, भले ही आपका मूड खराब हो या दिन खराब जाए.

मानसिक शांति और पढ़ाई साथ-साथ (Vikas Divyakirti Success Tips)

विकास सर हमेशा छात्रों को मानसिक संतुलन बनाए रखने की सलाह देते हैं. जब दिमाग शांत होता है तभी समझने और याद रखने की क्षमता बढ़ती है. इसलिए नींद, ध्यान और ब्रेक को हल्के में न लें.

दूसरों से तुलना नहीं, खुद को बेहतर बनाएं (Vikas Divyakirti Success Tips)

वो कहते हैं कि तुम्हारा मुकाबला किसी और से नहीं, कल के अपने आप से है. अगर आप हर दिन खुद को थोड़ा बेहतर बना रहे हैं, तो आप सही रास्ते पर हैं.

यह भी पढ़ें- NEET Counselling 2025: कम स्कोर में भी मिल सकता है MBBS में एडमिशन, यहां जान लें पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़ें- NEET 2025 CutOff: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel