23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIT और एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मिलाया हाथ, अब स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा एआई पर रिसर्च

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) और तमिलनाडु एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने हेल्थ सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की है. अब दोनों संस्थान मिलकर नई तकनीक पर रिसर्च, पेटेंट, और स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे काम करेंगे. यह कदम सस्ते, स्मार्ट और असरदार इलाज की दिशा में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

चेन्नई: वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) और तमिलनाडु डॉ. एम.जी.आर. मेडिकल यूनिवर्सिटी (TNMGRMU) ने मिलकर एक अहम समझौता किया है. इस समझौते का उद्देश्य है स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सही और बेहतर उपयोग करना. दोनों संस्थानों ने इस पर आपसी सहयोग समझौता (MoU) साइन किया है.

समझौते से क्या होगा?

इस समझौते पर वीआईटी के उपाध्यक्ष डॉ. जी.वी. सेल्वम और मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. के. नारायणसामी ने साइन किए. अब ये दोनों संस्थान मिलकर कई अहम काम करेंगे, जैसे- हेल्थकेयर से जुड़ी नई तकनीकों पर रिसर्च, पेटेंट के लिए रिसर्च फाइल करना, रिसर्च पेपर पब्लिश करना, स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों के एक्सचेंज प्रोग्राम और सेमिनार, वर्कशॉप और स्पेशल कोर्स का आयोजन.

यह भी पढ़ें- Best College in India: UPSC टाॅपर बनाता है ये काॅलेज, निकले कई IAS-IPS और नेता

डॉ. सेल्वम ने क्या कहा?

डॉ. सेल्वम ने बताया कि यह साझेदारी शिक्षा और रिसर्च को देश के स्वास्थ्य लक्ष्यों से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम है. वहीं डॉ. नारायणसामी ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से सस्ता और बेहतर इलाज हर किसी तक पहुंचाना अब समय की जरूरत है.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर वीआईटी चेन्नई के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. टी. त्यागराजन, कुलाधिपति के सलाहकार डॉ. एस.पी. त्यागराजन, और मेडिकल यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ. के. शिवसंगीता भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: बिहार में Ayush Medical Officer के इतने पदों पर भर्ती, जानिए और योग्यता आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़ें- BEd College Admission 2025: अब सिर्फ BEd की पढ़ाई नहीं! कॉलेजों को करना होगा ये काम, क्या है NCTE का फैसला?

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims Answer Key 2025: यूपीएससी सीएसई प्री आंसर-की upsc.gov.in पर कब? ऐसे करें चेक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel