Watch Video: शिक्षा को समाज की रीढ़ माना जाता है लेकिन अगर वही रीढ़ कमजोर हो जाए तो पूरा भविष्य खतरे में आ जाता है. हाल ही में छत्तीसगढ़ से आया एक वीडियो आपको चौंकाने वाला है क्योंकि वीडियो में एक सरकारी स्कूल का शिक्षक “Eleven” की स्पेलिंग को “Alaven” लिखते हुए बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वीयरल वीडियो के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक वर्तनी की गलती नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का लेवल दिखा रहा है.
Watch Video: इंग्लिश में स्पेलिंग नहीं लिख पाए ‘गुरुजी’
वायरल वीडियो के मुताबिक, एक शिक्षक, जिसकी सैलरी लगभग 60 से 70,000 प्रति माह है. अगर उसे भी बेसिक इंग्लिश की स्पेलिंग नहीं आती तो सोचिए छात्रों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा. शिक्षक का यह वीडियो वायरल हो गया, जिससे पूरे प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. ये एक गलती नहीं बल्कि भविष्य को तैयार करने वाले टीचर्स को लेकर लोगों की सोच है.
Watch Video: सोशल मीडिया पर ट्रेंड- बच्चों का भविष्य सुरक्षित है?
वीडियो वायरल होने के बाद मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सरकारी स्कूलों में घटते नामांकन और माता-पिता के अविश्वास की वजह बन रही हैं. जब शिक्षक ही सही शिक्षा नहीं दे सकते, तो छात्र कैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स या भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो पाएंगे? शिक्षा में ऐसे लापरवाह रवैये से बच्चों की नींव कमजोर होती है.
Watch Video: अब जरूरी है सुधार
ऐसे शिक्षकों की ट्रेनिंग और प्रदर्शन पर निगरानी रखना जरूरी है. शिक्षा विभाग को यह तय करना चाहिए कि शिक्षकों की भर्ती केवल डिग्री के आधार पर न हो, बल्कि वास्तविक ज्ञान और क्षमता के आधार पर हो. इसके साथ ही पैरेंट्स को भी जागरूक होना होगा, ताकि वे अपने बच्चों के लिए सही माहौल की मांग कर सकें.
नोट- टीचर का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है और टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.