21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 6ठी सूची जारी की, राजस्थान और तमिलनाडु से इन्हें मैदान में उतारा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची सोमवार को जारी कर दी. इस सूची में कांग्रेस ने कुल पांच उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. जिसमें राजस्थान की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवार शामिल हैं.

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. राजसमंद से बीजेपी ने महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने छठी सूची में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली सीट से सी रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया है.

राज्यलोकसभा सीटउम्मीदवार
राजस्थानअजमेररामचंद्र चौधरी
राजस्थानराजसमंदसुदर्शन रावत
राजस्थानभीलवाड़ाडॉ दामोदर गुर्जर
राजस्थानकोटाप्रह्लाद गुंजल
तमिलनाडुतिरुनेलवेलीसी रॉबर्ट ब्रूस

Also Read: बीजेपी ने 5वीं सूची में कंगना, मेनका सहित 20 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा

कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बदला, प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने पांचवीं सूची में राजस्थान के दो सीट पर उम्मीदवार की घोषणा रविवार को की थी. जिसमें पार्टी नेताओं के एक वर्ग की आपत्ति के बाद रविवार को जयपुर लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारने की घोषणा की. शर्मा कांग्रेस को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने वाले जयपुर डायलॉग के साथ कथित जुड़ाव को लेकर विवाद में थे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट पर विधायक मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने चौथी सूची में 45 उम्मीदवारों के नाम के किया था ऐलान

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी. जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय का है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से टिकट दिया गया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य के राजगढ़ से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची में असम, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार, जम्मू- कश्मीर एवं मिजोरम की दो-दो, मध्य प्रदेश की 12, महाराष्ट्र की चार, राजस्थान की दो, तमिलनाडु की सात, उत्तर प्रदेश की नौ, उत्तराखंड की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए. उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस ने पहले ही नौ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर संशय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कहना है कि इन दोनों सीट से गांधी परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि स्थानीय जनता की यही मांग है, लेकिन गांधी परिवार या पार्टी की तरफ से आधिकारिक रूप से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत प्रदेश की 17 लोकसभा सीट उसके हिस्से में आई हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 80 सीट हैं.

कांग्रेस ने अबतक 190 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43, तीसरी सूची में 56, चौथी सूची में 2 और पांचवीं सूची में 45 उम्मीदवार घोषित किए थे.

लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel