26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

North West Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : उदित राज 2.9 लाख वोट से हारे

नई दिल्ली की 7 सीटों का नतीजा 4 जून को आएगा. इसमें एक नॉर्थ दिल्ली सीट सुरक्षित है.

North West Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उदित राज को 2.90 लाख मतों से हराया.

यह राष्ट्रीय राजधानी की 7 लोकसभा सीटों में से एक है. यह सुरक्षित सीट है. इस निर्वाचन क्षेत्र में उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और पश्चिम दिल्ली का हिस्सा आता है. इस निर्वाचन क्षेत्र की साक्षरता दर 75.45 फीसद है.

2019 के चुनाव में 58.96 फीसद वोट पड़े थे. बीजेपी ने हंसराज हंस को उतारा था, जो चुनाव जीते थे. उन्हें 8 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उनके मुकाबिल आप के गुगन सिंह को करीब 3 लाख वोट मिले थे.

North West Delhi Result 2019 1
North west delhi lok sabha election result 2024 : उदित राज 2. 9 लाख वोट से हारे 4

इस बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदला है और योगेंद्र चंडोलिया को चुनाव लड़ाया है. वहीं कांग्रेस ने उदित राज को टिकट दिया है. उदित राज 2014 में बीजेपी से लड़े थे. चंडोलिया बीजेपी के पुराने वफादार हैं. बीजेपी ने बीते चुनाव में सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

North West Delhi Loksabha Result 2014 1
North west delhi lok sabha election result 2024 : उदित राज 2. 9 लाख वोट से हारे 5

2014 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने उदित राज को लड़ाया था. लेकिन इस बार वह कांग्रेस से लड़े हैं. 2014 के चुनाव में उदित राज काे 6.2 लाख वोट मिले थे. वोट प्रतिशत में बात करें तो उन्हें 46.45 फीसद वोट मिले थे. वहीं आप ने राखी बिरला को लड़ाया था, जिन्हें 5.2 लाख वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस की ओर से कृष्णा तीरथ ने चुनाव लड़ा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel