24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh के नाम वापसी पर कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, खेड़ा बोले- ‘प्रधानमंत्री जी के मंथन से निकले थे पवन’

Pawan Singh: भोजपुरी गायक पवन सिंह के पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

Pawan Singh: मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, यह एक दिलचस्प मामला है. सभी एजेंसियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में हैं. क्या उन्हें पवन सिंह के बारे में जानकारी नहीं थी. उनकी छवि के बारे में 24 घंटे के बाद पता चलता है. इससे पता चलता है कि देश में किस तरह की सरकार है. सभी एजेंसियां केवल विपक्ष पर नजर रखने के लिए हैं. जिनको आप टिकट दे रहे हैं, महिलाओं के खिलाफ उनके कैसे-कैसे वीडियो हैं, क्या प्रधानमंत्री जी को यह मालूम नहीं है. एक ओर बीजेपी संदेशखाली जैसे मुद्दे उठाती है और दूसरी ओर पवन सिंह जैसों को टिकट देती है. हर्षवर्द्धन जैसों को तो अब रिटायरमेंट लेना ही होगा, क्योंकि अब पवन सिंह जैसों का दौर है.

Pawan Singh ने अपना नाम वापस लिया, किया ऐसा ट्वीट

भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से रविवार को मना कर दिया. बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में पवन सिंह का भी नाम शामिल किया था. पवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया.

Pawan Singh को उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी

पवन सिंह को उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर सिंह की पोस्ट साझा की और कहा, पश्चिम बंगाल के लोगों का अदम्य जोश और शक्ति. टीएमसी नेता शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि भाजपा महिला सशक्तीकरण की केवल बात करती है, लेकिन असल में वह महिला विरोधी है. उन्होंने कहा, वे महिला विरोधी एवं बंगाली विरोधी हैं और इसीलिए उन्होंने उन्हें (पवन सिंह को) उम्मीदवार बनाया था, लेकिन लोगों के गुस्से का एहसास होने पर उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel