27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Narendra Modi: ‘जब देश में धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कांपते हैं’, हरियाणा में गरजे पीएम मोदी

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी ने हरियाणा के अंबाला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है. ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है. इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है.

‘जब देश में धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कांपते हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब देश में ‘धाकड़’ सरकार होती है, तो दुश्मन भी कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचते हैं. पाकिस्तान 70 साल से भारत को परेशान कर रहा था, उसके हाथों में बम थे. आज इसके हाथ में ‘भीख का कटोरा’ है, जब ‘धाकड़’ सरकार होती है तो दुश्मन कांपते हैं.’ पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या एक कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर के हालात बदल सकती थी? याद कीजिए वो समय जब कांग्रेस की सरकार थी और हरियाणा की वीर माताएं दिन-रात चिंतित रहती थीं. आज, 10 साल हो गए – वह सब बंद हो गया. मोदी की ‘धाकड़’ सरकार ने धारा 370 की दीवार को ध्वस्त कर दिया और कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा.

अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है. आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं.

किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता

अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है. कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था. हमने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से MSP पर खरीदा.

Also Read: पीएम मोदी के आने से पहले झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन, घाटशिला में ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel