22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shashi Tharoor Thiruvananthapuram Seat Result 2024: शशि थरूर ने चौथी बार दर्ज की जीत, 16077 वोट से राजीव चंद्रशेखर को हराया

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से 2009 से सांसद हैं. उन्होंने जीत की तिकड़ी लगाई है.

Shashi Tharoor Thiruvananthapuram Seat Result 2024: तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने बीजेपी के नेता राजीव चंद्रशेखर को 16077 वोट के अंतर से हराया. शशि थरूर को 358155 वोट मिले. उनके खिलाफ चुनावी मैदान में बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नियन रविंद्रन थे.

शशि थरूर लगा चुके हैं जीत की तिकड़ी


Shashi Tharoor Thiruvananthapuram Seat Result 2024: तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के चर्चित नेता शशि थरूर सांसद हैं. शशि थरूर यहां पिछले तीन लोकसभा चुनाव से सांसद हैं. वे जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और अगर इस बार फिर वे चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी चौथी जीत होगी. उससे पहले इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी के पीके वासुदेवन नायर और पन्न्यन रवींद्रन सांसद रह चुके हैं. इतिहास पर नजर डालें तो इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा नजर आता है. आजादी के बाद जब 1952 में लोकसभा चुनाव हुए तो निर्दलीय एनी मास्कारेन ने चुनाव जीता, उनके बाद 1957 में ईश्वर अय्यर और 1962 में पीएस नटराज पिल्लई चुनाव जीते ये भी निर्दलीय सांसद थे. उनके बाद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से पी विश्वम्भरन ने चुनाव जीता. 1977 के बाद से इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों का कब्जा हो गया और तीन बार से कांग्रेस के सांसद यहां से चुनाव जीत रहे हैं.

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

शशि थरूर कांग्रेस के दिग्गज राजनेता हैं. उनका जन्म लंदन में हुआ है,लेकिन वे पले-बढ़े भारत में हैं. उन्होंने दिल्ली के संत स्टीफन काॅलेज से बीए की पढ़ाई की है. शशि थरूर एक मलयाली परिवार से हैं, जहां उनकी दो छोटी बहनें हैं. शशि थरूर की अंग्रेजी पर पकड़ बहुत अच्छी है और उन्होंने अबतक लगभग 19 किताबें लिखीं हैं. 2019 में उन्हें अंग्रेजी में लेखन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था. यह किताब एन एरा ऑफ डार्कनेस ब्रिटिश काल पर लिखी गई है. शशि थरूर को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है. शशि थरूर ने 1981 में तिलोत्तमा मुखर्जी से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. बाद में इनका तलाक हो गया और शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर से दूसरी शादी की थी, लेकिन सुनंदा पुष्कर की मौत रहस्यमयी तरीके से हो गई थी.


क्या है जातीय समीकारण

2011 की जनगणना की अनुसार तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी 3,301,427 है. यहां की आबादी का 27.83% हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है और 72.17% प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. हिंदू यहां बहुसंख्यक है जिनकी कुल जनसंख्या 66.46 प्रतिशत है. मुसलमान 13.72 प्रतिशत और ईसाई 19.10 प्रतिशत हैं. 2024 के चुनावों के लिए जारी मतदाता सूची के अनुसार इस संसदीय कुल मतदाता 14,03,281 हैं, जिनमें 7,27,469 महिलाएं, 6,75,771 पुरुष हैं, 41 ट्रांसजेंडर मतदाता भी यहां हैं. चूंकि शहरी आबादी यहां ज्यादा है इसलिए शहरी मतदाता 74 प्रतिशत और 26% ग्रामीण मतदाता हैं. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कुल मतदाताओं की संख्या क्रमशः 9.82% और 0.45% है.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel