22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shivraj Singh Chouhan Vidisha Seat Result 2024: जमीन से जुड़े बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान की विदिशा से शानदार जीत

Shivraj Singh Chouhan Vidisha Seat Result 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव जीत चुके हैं. यहां से कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था. जानें इस सीट का हाल

मध्यप्रदेश की हॉट सीटों में से एक है विदिशा, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से शिवराज सिंह ने आठ लाख से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा पर दांव खेला था जिसकी वजह से इस सीट की चर्चा जोरों पर हो रही थी. शिवराज सिंह चौहान को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है जो चार बार प्रदेश के सीएम के पद पर काबिज नजर आए. बीजेपी के सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने वाले नेता के तौर पर शिवराज को जाना जाता है. वह 5 बार सांसद और 5 बार विधायक रह चुके हैं.

शिवराज सिंह चौहान कब बने विधायक और कब सांसद

साल 1990 में शिवराज सिंह चौहान ने अपना पहला चुनाव बुधनी विधानसभा सीट से लड़ा जबकि उनकी सांसदी का पहला कार्यकाल विदिशा संसदीय सीट से 1991 में शुरू हुआ था. आपको बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ और विदिशा से चुनाव लड़ा था. उन्होंने बाद में फैसला किया कि जनता का ज्यादा आशीर्वाद जहां से मिलेगा, वहीं के सांसद वह रहेंगे. इसके बाद उन्होंने विदिशा सीट शिवराज सिंह को सौंप दी. शिवराज सिंह 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद के तौर पर जनता की सेवा की.

Read Also : सिंधिया परिवार पर जनता का भरोसा कायम, गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे

जानें शिवराज कब-कब संभाला चुके हैं सीएम पद?

  • -शिवराज सिंह पहली बार 29 नवंबर 2005 से 10 दिसंबर 2008 तक वह सीएम रहे. 29 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 6 मई 2006 को बुधनी से उप-चुनाव में जीत दर्ज की.
  • शिवराज सिंह दूसरी बार 12 दिसंबर 2008 से 9 दिसंबर 2013 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
  • -शिवराज सिंह तीसरी बार 14 दिसंबर 2013 से 12 दिसंबर 2018 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे.
  • -शिवराज सिंह चौथी बार मार्च 2020 से 2023 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे.

शिवराज सिंह के संगठन में सफर के बारे में जानें

  • 1972 में स्वयंसेवक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े
  • 1975 में अध्यक्ष, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र संघ
  • 1975 से 1976 शिवराज आपातकाल के खिलाफ भूमिगत आंदोलन में भाग लिया और मीसाबंदी भी रहे.
  • 1976-1977 में वे आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत कैदी बनकर रहे.
  • 1977-1978 में शिवराज संगठन सचिव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भोपाल के पद पर रहे.
  • 1978-1980 में संयुक्तसचिव, एबीवीपी मध्य प्रदेश के पद पर रहे.
  • 1980-1982 में महासचिव, एबीवीपी मध्य प्रदेश के पद पर रहे.
  • 1982-1983 में राष्ट्रीय मंत्री, एबीवीपी
  • 1984-1985 में संयुक्त सचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश
  • 1985-1988 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव के पद पर रहे.
  • 1988-1991 में अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्यप्रदेश
  • 1991-1992 में संयोजक, अखिल भारतीय केशरिया हिंदू वाहिनी
  • 1992-1996 में महासचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा
  • 1997-2000 में महासचिव, मध्यप्रदेश भाजपा
  • 2000-2003 में राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा
  • 2003-2005 में राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा
  • 2005-2006 में प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश भाजपा
  • 2014- 2022 में सदस्य, भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड
  • 2019 में भाजपा ने सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel