-रविवार को होनेवाले फाइनल के दौरान होगा रंगारंग कार्यक्रम, हॉलीवुड के सितारे दिखेंगे एक मंच पर
इस्माइल ओलामिलेकेन और उसके भाई सोदिक ने कहा कि उन्होंने लागोस में अपने फैन आइडी के लिए एक व्यक्ति को 700 डॉलर दिये थे. इस्माइल ने कहा : उस व्यक्ति ने हमें कहा कि फैन आइडी से हमें नौकरी मिलेगी और हम वहां रह सकते हैं, लेकिन यहां आने पर पता चला कि हमारे साथ धोखा हुआ है. रूसी सरकार ने विदेशी प्रशंसकों को प्लास्टिक चढ़े पास जारी किये हैं, जिससे वे वीजा के बिना विश्व कप के दौरान यहां रह सकते हैं, लेकिन उनकी अवधि खत्म होनेवाली है. फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनधिकृत टिकट बेचनेवालों की धरपकड़ के प्रयास जारी है. करीब एक दर्जन नाइजीरियाई हफ्ते भर से हवाई अड्डे पर ही सो रहे हैं. कइयों ने तो फ्लाइट, मैच टिकट और फैन आइडी के लिए हजारों डॉलर दिये थे.