23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Miss Universe: 60 साल की महिला ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, एलेजांद्रा मारिसा ने साबित किया उम्र महज एक संख्या

Miss Universe: अर्जेंटीना के ला प्लाटा की रहने वाली एक 60 साल की महिला ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला है. उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या है.

Miss Universe: अर्जेंटीना की रहने वाली एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया. बड़ी बात है कि यह खिताब उन्होंने 18 से 73 साल की 34 प्रतियोगियों के बीच हुई प्रतियोगिता में हासिल किया.

कौन हैं एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज

एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ला प्लाटा की रहने वाली हैं. मारिसा पेशे से एक वकील और पत्रकार हैं. कानून की डिग्री लेने से पहले उन्होंने पत्रकारिता को अपना करियर बनाया था. मारिसा अर्जेंटीना के एक टीवी नेटवर्क में भी काम किया था. उसके बाद वो एक अस्पताल में लीगल एडवाइजर भी बनीं.

मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली सबसे उम्रदराज महिला

60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने इतिहास रच डाला. ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला बन गई हैं. मारिसा अन्य महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं. उनकी मनमोहन अदाएं और शालीन व्यवहार ने जजों का दिल जीत लिया. मारिसा की उपलब्धि को देखते हुए कई महिलाएं प्रतियोगिता में शामिल होने की तैयारी करने लगी हैं.

21 अप्रैल 2024 को किया गया था प्रतियोगिता का आयोजन

मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 प्रतियोगिता का आयोजन इसी साल 21 अप्रैल को ला प्लाटा के कोरिगिडोर होटल में किया गया था. उन्होंने 30 से अधिक प्रतियोगियों को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद उन्होंने कहा था कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर वो रोमांचित महसूस कर रही हैं.

Also Read: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी अदा शर्मा की बस्तर, अभी नोट कर लें डेट-टाइम

दृढ़ संकल्प और जुनून ने रोड्रिग्ज को सफल बनाया

एक बहुत ही सुंदर पंक्ति है, अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है. यह बात पूरी तरह से एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज पर फिट बैठती है. ताज तक का सफर रोड्रिग्ज के लिए आसान नहीं था. उसके लिए उन्हें अपने से बहुत कम उम्र की महिलाओं से प्रतिस्पर्धा करना पड़ा, जिसमें 18 साल की लड़कियां भी शामिल थीं. लेकिन उनके दृढ़ संकल्प और जुनून ने उन्हें सफल बनाया.

Also Read: अनु के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा यशदीप, अनुज का हाल होगा बेहाल

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel