Viral Video: होली के त्योहार में महिलाओं के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होते हैं. ऐसा ही कुछ होली पार्टी के लिए खुशी-खुशी तैयार होकर गई एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ भी हुआ. एक्ट्रेस की एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर शहनाज के फैंस का गुस्सा फुट पड़ा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स एक्ट्रेस को गाल में रंग लगाते-लगाते अपने हाथ उनके शर्ट की तरफ करने लगता है, जिससे शहनाज असहज हो जाती हैं और पीछे हट जाती हैं. हालांकि, वह माहौल को देखते हुए उससे कुछ नहीं कहती हैं और एक दूसरे फैन को पोज देने लगती हैं. अब इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
एक यूजर ने लिखा, ‘यह क्या फूहड़ता है?’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बुरा हुआ, इसी वजह से लड़कियां होली खेलने के लिए बाहर नहीं जातीं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर सिद्धार्थ होते तो वह इस आदमी को खूब पीटते.’