Aamir Khan: हाल ही में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने 12 दिनों में अब तक 126 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी बीच आमिर ने ‘द लल्लनटॉप’ में एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्मों तक की कई बातें साझा की है. साथ ही उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ शुरू हुए लव लाइफ को सबसे साथ शेयर किया है, जो बहुत ही मजेदार और शानदार किस्सा है.
खिड़की से एक दूसरे को देखते थे
आमिर खान ने रीना के साथ शुरू हुई लव स्टोरी को बताते हुए कहा, ‘हम दोनों करीब 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग बिल्डिंग में रहते थे. हमारा घर चौथे फ्लोर पर था और हमारी खिड़की आमने-सामने थी. मैंने जब उसे पहली बार देखा तो वह बहुत क्यूट लगी. फिर मैं उसे हर रोज अपने स्टडी टेबल पर बैठकर खिड़की से देखता था और वो भी मुझे देखती थी. तो मुझे लगा शायद उन्हें भी इंटरेस्ट है. उस वक्त मैं 20 साल का था, तब सारे बच्चे नीचे खेलते थे. लेकिन उतने बच्चों के सामने मैं रीना से बात नहीं कर सकता था. फिर मैंने शिल्पा की मदद ली.’
कई बार रीना ने अमीर को किया रिजेक्ट
इसके आगे आमिर ने कहा, ‘शिल्पा के साथ मैंने प्लानिंग की और रीना को मेरे घर बुलाया. फिर तब मैंने रीना से बात की. हालांकि रीना ने मुझे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद मैंने फिर कोशिश की और उन्हें कॉलेज के पास कैफे में बुलाया. लेकिन उस वक्त भी रीना ने मना कर दिया. इसके बाद मैं बहुत निराश हो गया और उनसे कुछ वक्त के लिए दूरी बनाने का सोचा. इसके बाद रीना एक दिन मेरे पास खुद आई और अपनी दिल की बात बताई. फिर 7 सितंबर 1985 को यह रिश्ता शूरू हुआ और हम फिर खिड़की से कोड वर्ड में बात करते थे.’
छुपकर की थी कोर्ट मैरिज
इसके बाद रीना के पेरेंट्स को पता चल गया, तब दोनों के बीच कई परेशानियां आई. फिर दोनों कई समय तक लेटर के सहारे बात करते रहे. अंत में दोनों ने 18 अप्रैल 1986 को छुपकर कोर्ट मैरिज कर ली. हालांकि उनके परिवार को इसके बारे में नहीं पता था. कुछ महीने बाद बहुत ड्रामे और मुश्किलों के बाद सब धीरे-धीरे ठीक होना शुरू हुआ. हालांकि शादी के 16 साल बाद दोनों ने डाइवोर्स ले लिया.
ये भी पढ़ें: Trending Shows on JioHotstar: मिस्ट्री से लेकर स्पेशल ऑप्स तक, ये शोज जियोहॉटस्टार पर मचा रहे बवाल, देखें लिस्ट