Aap Jaisa Koi: आर माधवन और फातिमा सना शेख स्टारर ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. विवेक सोनी की ओर से निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा एक अधेड़ उम्र के संस्कृत शिक्षक और एक कम उम्र की महिला के बीच लव स्टोरी को दिखाता है. करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक ड्रामा की तारीफ की.
करण जौहर ने आप जैसा कोई का किया रिव्यू
करण जौहर ने स्टारर ‘आप जैसा कोई’ का रिव्यू करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सीन शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, “यह संपूर्ण रोमांस देखें जो आपको बराबर वाला प्यार देगा.” हाल ही में मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. निर्देशक विवेक सोनी ने भी मूवी की जमकर तारीफ की थी. नकुल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर “आप जैसा कोई” का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बहुत दिनों से सिनेमाघरों में इतनी मुस्कान नहीं आई. @vivek.sonni की दुनिया और जिस खूबसूरती और देखभाल से वो अपनी कहानियों को गढ़ते हैं, वो वाकई लाजवाब है. कमाल का अभिनय.”

आप जैसा कोई की क्या है कहानी
जमशेदपुर और कोलकाता की विपरीत दुनिया में स्थापित, यह फिल्म श्रीरेणु नामक एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो रीति-रिवाजों से बंधा हुआ है और मर्दानगी, संगति और भावनात्मक अभिव्यक्ति के बारे में अपनी पुरानी मान्यताओं पर पुनर्विचार करना शुरू करता है. मधु, एक स्वतंत्र विचारों वाली महिला है, जो पारंपरिक नियमों के आगे झुकने से इनकार करती है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट के करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की ओर से निर्मित “आप जैसा कोई” का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को होगा. यह पहली बार है जब फातिमा सना शेख और आर माधवन एक साथ काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल